Advertisement
वन वे ट्रैफिक के बाद बिगड़ी व्यवस्था, जाम
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का कार्य प्रगति पर है. काम के पहले दिन तो सेतु पर यातायात व्यवस्था सामान्य रही मगर, दूसरे दिन गुरुवार को लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. सेतु पर काम शुरू होने के साथ जाम लग गया. कार्य स्थल के दोनों ओर तकरीबन 200 मीटर […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का कार्य प्रगति पर है. काम के पहले दिन तो सेतु पर यातायात व्यवस्था सामान्य रही मगर, दूसरे दिन गुरुवार को लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. सेतु पर काम शुरू होने के साथ जाम लग गया. कार्य स्थल के दोनों ओर तकरीबन 200 मीटर दूरी पर तैनात जवानों द्वारा वाहनों को रोका जा रहा था. मगर, दोनों ओर के पुलिस जवानों के बीच आपसी समन्वय नहीं होना जाम लगने का मुख्य कारण बना रहा.
गाड़ियां गुजारने में टाइमिंग का फर्क होने से कार्य स्थल पर आकर दोनों तरफ की गाड़ियां एक-दूसरे के सामने आ रही थी. दोपहर तक तो जाम लगता-छूटता रहा. मगर इसके बाद से लंबा जाम लगा. कई किमी तक गाड़ियां कतारबद्ध खड़ी रहीं. जीरोमाइल, भागलपुर और सेतु के बीच अप्रोच रोड पर कई लाइन गाड़ियों की लगी रही है. जाम में एंबुलेंस आदि भी फंसी रही. स्कूली बस फंसने से बच्चे परेशान रहे. पुल पर तैनात जवानों से जब जाम संभाल पाना मुमकिन नहीं रहा, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना जीरोमाइल थाने को दी. जवानाें को भी उन्हें सेतु को क्लियर करने में शाम हो गयी. तकरीबन चार बजे रोड क्लियर हुआ.
ज्वाइंट बदली होने तक जाम नहीं लगने देना होगी बड़ी चुनौती : सेतु पर चौबीस घंटे वनवे रहने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है. जाम छुड़ाना पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती रहेगी. एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम 30 दिनों तक होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement