19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला व सड़क निर्माण की मांग को लेकर जाम

भागलपुर : वार्ड संख्या 16 के उर्दू बाजार काली मंदिर गली के सड़क पर पिछले चार माह से बह रहा नाला का गंदा पानी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया. इस सड़क पर चलने वाले लोग आये दिन वहां गिर रहे हैं. इसे लेकर बुधवार को स्थानीय लोग उग्र हो गये. स्कूल व कोचिंग […]

भागलपुर : वार्ड संख्या 16 के उर्दू बाजार काली मंदिर गली के सड़क पर पिछले चार माह से बह रहा नाला का गंदा पानी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया. इस सड़क पर चलने वाले लोग आये दिन वहां गिर रहे हैं. इसे लेकर बुधवार को स्थानीय लोग उग्र हो गये. स्कूल व कोचिंग की छात्रा भी सड़क पर उतर गयी. बुधवार को सराय के मुख्य सड़क को चार घंटे तक लोगों ने जाम कर दिया.
नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम से राहगीरों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालांकि जाम हटाने के लिए तातारपुर व विवि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस पर भी टूट पड़ा. मामला बिगड़ता देख डीएसपी व नगर आयुक्त के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. आंदोलित लोगों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही सड़क व नाला का निर्माण कराया जायेगा.
इसके बाद ही लोगों ने जाम हटाया. स्थानीय राकेश झा ने बताया कि पिछले कुछ माह से उर्दू बाजार काली मंदिर गली के सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. पानी गंदा होने के कारण मोहल्ले में दुर्गंध फैल गया है. सड़क पर घुटना से भी ज्यादा पानी का जमाव है. इस रास्ते से आवागमन रुका है. किसी तरह आ भी जाते हैं तो फिसलन के कारण गिर जाते हैं. इस गली से हजारों छात्रों का आना जाना पूर्व में रोजाना हुआ करता था. इसे लेकर स्थानीय पार्षद को कई बार शिकायत की गयी है. लेकिन समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की जाती है. नगर निगम में भी सूचना दिये, लेकिन कोई नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें