भागलपुर : पूर्व सदर एसडीओ कुमार अनुज के सृजन महिला विकास सहयोग समिति से जुड़े मामलों की जांच अब सीबीआइ करेगी. पूर्व डीएम आदेश तितरमारे ने कुमार अनुज के सृजन घोटाले से तार जुड़े होने को लेकर मुद्दों वाली रिपोर्ट भेजी थी. उन्होंने इस मामले में जांच करने की सिफारिश की थी. राज्य सरकार ने […]
भागलपुर : पूर्व सदर एसडीओ कुमार अनुज के सृजन महिला विकास सहयोग समिति से जुड़े मामलों की जांच अब सीबीआइ करेगी. पूर्व डीएम आदेश तितरमारे ने कुमार अनुज के सृजन घोटाले से तार जुड़े होने को लेकर मुद्दों वाली रिपोर्ट भेजी थी. उन्होंने इस मामले में जांच करने की सिफारिश की थी. राज्य सरकार ने मामले में डीएम को पत्र भेजा है.
उसमें कहा है कि सृजन महिला विकास सहयोग समिति पर लगे वित्तीय अनियमितता तथा सरकारी राशि के गबन करने का मामला सीबीआइ के पास है. इस कारण कुमार अनुज के खिलाफ सृजन घोटाले को लेकर जो भी नये मुद्दे उठाये गये हैं, उन मुद्दों की प्रशासनिक जांच रोक दी जाये और उन मुद्दों को सीबीआइ के पास भेज दिया जाये ताकि सृजन घोटाले के साथ ही संबंधित मुद्दों की भी पड़ताल हो जाये.
कुमार अनुज की पत्नी ने लिया था लोन
सृजन महिला विकास सहयोग समिति से कुमार अनुज की पत्नी ने छह लाख रुपये का लोन लिया था. आरोप है कि उस लोन से पूर्व एसडीओ ने हर्ले डेविंसन जैसी महंगी बाइक की खरीद की थी. इस बारे में पूर्व डीएम के स्तर से भी जांच कराने की सिफारिश राज्य सरकार के पास की थी. इसके अलावा सृजन समिति की संचालिका रही मनोरमा देवी के साथ भी नजदीकी होने का भी आरोप है. पूर्व डीएम द्वारा उक्त मामले के बारे में भी सरकार को अवगत कराया गया था.
आय से अधिक संपत्ति को लेकर भी हो चुकी है जांच
पूर्व डीएम आदेश तितरमारे ने सत्य व न्याय मंच के सत्यदीप कुमार के शिकायत पत्र पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर कुमार अनुज के खिलाफ जांच करायी गयी थी. इसमें पूर्व डीडीसी आनंद शर्मा सहित तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच करके रिपोर्ट सौंपी थी. इस रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने सरकार के पास आवश्यक कार्रवाई की सिफारिश की थी.