Advertisement
हॉस्टल से भाग घर आया बच्चा, परिजन को पता नहीं चला, ताला लगा गये, लोगों ने निकाला
भागलपुर : हबीबपुर थाना पासी टोला के परमेश्वर साह अपनी पत्नी के साथ बुधवार सुबह मजदूरी करने लुधियाना चले गये. इस बीच मंगलवार रात हाॅस्टल में रहने वाला बेटा शिवम चुपके से घर भाग कर आ गया. इस बात से बेखबर परमेश्वर घर में ताला लगा निकल गये. सुबह शिवम की नींद खुली, तो उसने […]
भागलपुर : हबीबपुर थाना पासी टोला के परमेश्वर साह अपनी पत्नी के साथ बुधवार सुबह मजदूरी करने लुधियाना चले गये. इस बीच मंगलवार रात हाॅस्टल में रहने वाला बेटा शिवम चुपके से घर भाग कर आ गया. इस बात से बेखबर परमेश्वर घर में ताला लगा निकल गये. सुबह शिवम की नींद खुली, तो उसने अपने परिजन को खोजने लगा. जब उसे कोई नहीं मिला, तो वह घर के अंदर चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुन कर स्थानीय लोग बच्चे को घर से बाहर निकाला.
बच्चे की नानी सुमित्रा देवी ने बताया शिवम को इसके पिता ने बागबाड़ी में स्थित एक हाॅस्टल में 10 दिन पहले भर्ती कराया था. आठ दिन पहले शिवम भाग कर हमारे घर हवेलीखड़गपुर आ गया. एक दिन रहने के बाद शिवम हाॅस्टल जाने की बात कह निकल गया. इसके माता-पिता लुधियाना कमाने निकल गये हैं. बच्चा रोशनदानी से घर में चुपके से घुसा और छत पर सो गया. इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने हमें फोन किया तो यहां आये. इसे लेकर अब अपने साथ जायेंगे.
हाॅस्टल से आठ दिन से गायब था बच्चा, नहीं दी किसी को सूचना. स्थानीय लोगों के साथ-साथ बच्चे की नानी ने बताया कि आठ दिन से बच्चा हाॅस्टल से गायब था. इसकी जानकारी बच्चे के पिता को नहीं दी गयी. ऐसे में हाॅस्टल की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है. लोगों ने बताया कि हाॅस्टल से कुछ लोग शिवम के घर पर आये थे. दोनों ने शिवम को डाट कर हाॅस्टल का नाम नहीं लेने का आदेश देते हुए इसे निकाल बाहर किया. बबरगंज पुलिस ने भी छात्र के गायब होने की सूचना होने से इंकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement