Advertisement
मायागंज समेत शहर के 66 निजी व सरकारी हॉिस्पटल आग से असुरक्षित
भागलपुर : ‘सबके के लिए आवास’ योजना को लेकर नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने बैठक बुलायी और इससे वे खुद गायब रहे. यही नहीं, बैठक की जानकारी मेयर सीमा साह को भी समय से नहीं मिली. इसके चलते पार्षद से लेकर मेयर सीमा साह तक ने आपत्ति जतायी और बैठक का बहिष्कार कर निंदा […]
भागलपुर : ‘सबके के लिए आवास’ योजना को लेकर नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने बैठक बुलायी और इससे वे खुद गायब रहे. यही नहीं, बैठक की जानकारी मेयर सीमा साह को भी समय से नहीं मिली. इसके चलते पार्षद से लेकर मेयर सीमा साह तक ने आपत्ति जतायी और बैठक का बहिष्कार कर निंदा का प्रस्ताव पास कर दिया.
इसके चलते मंगलवार को पूरे दिन यह चर्चा का विषय बना रहा. इससे फिर नगर निगम का माहौल गरमा गया है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीना ने पांच मई को बैठक की लिखित सूचना जारी की थी, जिसमें उल्लेख किया गया था कि नगर निगम कार्यालय सभा कक्ष में सबके लिए आवास योजना के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन 15 मई को सुबह 11.30 बजे प्रस्तावित है. उक्त कार्यशाला में स्टेसलिट सिस्टम लिमिटेड के प्रतिनिधियों की ओर से योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
ऐसे शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर
पूर्व तय समय अनुसार मंगलवार को पार्षद सहित मेयर भी सभा कक्ष में पहुंची. तकरीबन 20 मिनट इंतजार के बाद भी नगर आयुक्त नहीं पहुंचे, तो आरोप-प्रत्यारोप का दौरा शुरू हो गया. मेयर सीमा साहा पार्षदों के साथ वहां से बाहर निकल कर अपने चैंबर आ गयी. हालांकि, कुछ पार्षद सभागार में ही रह गये. कार्यशाला में शामिल रहे. कार्यशाला समाप्त होने के बाद मेयर चैंबर पार्षद पहुंचे. वहीं मेयर ने नगर आयुक्त पर आरोप लगाया कि पार्षदों तक को इसकी सूचना समय से मिल गयी, मगर हमें ही देरी से मिली. हमें दफ्तर आने पर पत्र के माध्यम से जानकारी मिली. हमें पार्षदों ने कॉल करके कहा कि आप निगम में बैठक रखी हैं तो हमने कहा ऐसी जानकारी नहीं है. हम तीन दिन की छुट्टी पर शहर से बाहर थे. बताया कि मेरे घर में ताला लगा था, पर हमे कॉल कर सूचना दी जा सकती थी. बैठक में नगर आयुक्त भी नहीं आये तो ऐसी बैठक में शामिल होने का क्या औचित्य है. यह तो पूरी तरह से निगम की व्यवस्था ध्वस्त होने का संकेत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement