30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महीनेभर में बदलने होंगे 300 खराब मीटर, तभी मिलेगा वेतन

भागलपुर : बिजली विभाग ने खराब मीटर बदलने के लिए अब विद्युत सब डिवीजन स्तर पर मासिक लक्ष्य तय कर दिया है. तय लक्ष्य के तहत सब डिवीजन के इंजीनियरों को अपने क्षेत्र में खराब मीटर बदलना होगा. जहां नहीं है, वहां भी मीटर लगाना है. हर माह जूनियर व असिस्टेंट इंजीनियरों को 300 खराब […]

भागलपुर : बिजली विभाग ने खराब मीटर बदलने के लिए अब विद्युत सब डिवीजन स्तर पर मासिक लक्ष्य तय कर दिया है. तय लक्ष्य के तहत सब डिवीजन के इंजीनियरों को अपने क्षेत्र में खराब मीटर बदलना होगा. जहां नहीं है, वहां भी मीटर लगाना है. हर माह जूनियर व असिस्टेंट इंजीनियरों को 300 खराब मीटर बदलने का लक्ष्य है.

हेड क्वॉर्टर से भी पूरे प्लान की मॉनीटरिंग की जा रही है. टारगेट पूरा नहीं करने वाले इंजीनियरों को वेतन नहीं मिलेगा. यानी, जूनियर व असिस्टेंट इंजीनियरों के वेतन को लंबित रखने का कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश मिला है. इस प्लान को लेकर एसबीपीडीसीएल के एमडी आर लक्ष्मणन सख्त हैं. सभी कार्यपालक अभियंता को लिखित आदेश जारी कर दिया है कि सभी खराब मीटर को बदलने व जहां मीटर नहीं है वहां लगाने का काम जून तक सुनिश्चित करेंगे. इंजीनियरों का मासिक वेतन तभी निर्गत हो जब वह निर्धारित मासिक मीटर लगाते हुए इसकी इंट्री बिलिंग साॅफ्टवेयर में कर ले. लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने की स्थिति में संबंधित इंजीनियर व अधिकारी जिम्मेदार हाेंगे. उनके विरुद्ध वेतन लंबित रखते हुए अन्य प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

सील पर होगा विशेष ध्यान: मीटर बदलते समय सील पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है. इसको लेकर भी जिम्मेदारी तय की गयी है. मीटर कवर बॉक्स या फिर पिलर बॉक्स में होने चाहिए और उसी दौरान सील लगानी होगी. रेंडम चेकिंग के लिए भी कहा गया है. अगर मीटर कवर बॉक्स व पिलर बॉक्स बिना सील पाया जाता है] तो जेई व असिस्टेंट इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
ट्रक के धक्के से ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त
शहर में मीटर बदलने के लिए दो एजेंसियां नियुक्त
शहरी क्षेत्र में खराब मीटर बदलने के लिए दो एजेंसियां विमल इंफाेटेक व हर्ष प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया गया है. पहले क्वाइस आइकिया से काम लिया जा रहा है. कुल मिला कर तीन एजेंसी से खराब मीटर को बदलने का काम लिया जायेगा.
इंजीनियर को 300 खराब व मीटर रहित जगहों पर मीटर लगाने का लक्ष्य मिला है. उनका मासिक वेतन तभी निर्गत होगा, जब वह निर्धारित मासिक मीटर लगाते हुए इंट्री बिलिंग साॅफ्टवेयर में कर लेंगे.
पंकज कुमार, कार्यपालक अभियंता (शहरी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें