भागलपुर : शराबबंदी के बाद भागलपुर ही नहीं बल्कि पूरे बिहार राज्य में गांजा के कारोबार में एकाएक वृद्धि हुई. मामले में पुलिस ने गांजा की कई खेप बरामद किये. हालांकि गांजा बरामदगी के मामलों में पुलिस ने मौके से लोगों को गिरफ्तार करने के बाद आज तक किसी भी बड़े गांजा का अवैध कारोबार करने वाले माफिया को नहीं गिरफ्तार कर पायी है.
Advertisement
पहले भी पकड़ी जा चुकी है गांजे की खेप मुख्य सरगना नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे
भागलपुर : शराबबंदी के बाद भागलपुर ही नहीं बल्कि पूरे बिहार राज्य में गांजा के कारोबार में एकाएक वृद्धि हुई. मामले में पुलिस ने गांजा की कई खेप बरामद किये. हालांकि गांजा बरामदगी के मामलों में पुलिस ने मौके से लोगों को गिरफ्तार करने के बाद आज तक किसी भी बड़े गांजा का अवैध कारोबार […]
भागलपुर पुलिस द्वारा पिछले कुछ माह के भीतर गांजा बरामदगी के दो बड़े मामले सामने आये. 12 नवंबर 2017 को तिलकामांझी थाना क्षेत्र में अगरतला से बिहार के फतुआ जा रही एक ट्रक को जब्त कर उसमें से 809 किलोग्राम गांजा बरामद किया था. मामले में कुछ दिन पहले ही जांच के लिए भेजे गये सैंपल की रिपोर्ट आयी थी. इसमें पकड़े गये पदार्थ के गांजा होने की पुष्टि हुई थी. मामले में पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं 11 मार्च 2018 को जीरोमाइल थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप वाहन चेकिंग के दौरान हरे रंग की एसेंट कार से एक क्विंटल गांजा बरामद किया था.
मामले में पुलिस ने उस समय फतेहपुर निवासी आसिफ को गिरफ्तार किया था. जबकि पुलिस के सामने ही दूसरी कार में जा रहे मो नूर, मो सरफराज और मो ओवैश भागने में सफल रहे थे. उक्त मामले को दर्ज कर आरोपी जेल भेजने के बाद पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement