जगदीशपुर : चानन नदी से हो रहे बेहिसाब बालू खनन से किसान बर्बादी के कागार पर हैं. क्षेत्र के किसानों का कहना है कि ठेकेदार व बालू माफिया के गठजोड़ से बालू का उठाव हो रहा है. किसानों ने शुक्रवार को बालू खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री, खान व भूतत्व मंत्री के अलावा आयुक्त, डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर किसानों के हित में बालू खनन पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. आवेदन में किसानों ने कहा है कि बालू के बेतरतीब उठाव से क्षेत्र में खेती चौपट हो गयी है.
चापाकल, बोरिंग कुआं फेल हो रहे हैं, जिससे पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. यहां तक कि बालू माफियाओं ने रास्ते के लिए टहसूर गांव के समीप चानन नदी के बांध को ही काट दिया है. इससे बालू माफियाओं के स्वार्थ की तो पूर्ति हो गयी, लेकिन बरसात के समय आसपास के गांव में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. बालू खनन से नदी बांध के करीब 25 फीट से अधिक गहरी खाई हो गयी है, जिससे खेतों में सिंचाई की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. नदी से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर बालू लेकर निकलने के बाद घनी आबादी वाले ग्रामीण सड़क से होकर गुजरते हैं उस सड़क के किनारे बच्चों का स्कूल भी है. स्कूल आने जाने बच्चों के लिये