22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चानन नदी से अंधाधुंध बालू उठाव से चौपट हो रही खेती

जगदीशपुर : चानन नदी से हो रहे बेहिसाब बालू खनन से किसान बर्बादी के कागार पर हैं. क्षेत्र के किसानों का कहना है कि ठेकेदार व बालू माफिया के गठजोड़ से बालू का उठाव हो रहा है. किसानों ने शुक्रवार को बालू खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री, खान व भूतत्व मंत्री के अलावा आयुक्त, डीएम, एसएसपी […]

जगदीशपुर : चानन नदी से हो रहे बेहिसाब बालू खनन से किसान बर्बादी के कागार पर हैं. क्षेत्र के किसानों का कहना है कि ठेकेदार व बालू माफिया के गठजोड़ से बालू का उठाव हो रहा है. किसानों ने शुक्रवार को बालू खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री, खान व भूतत्व मंत्री के अलावा आयुक्त, डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर किसानों के हित में बालू खनन पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. आवेदन में किसानों ने कहा है कि बालू के बेतरतीब उठाव से क्षेत्र में खेती चौपट हो गयी है.

चापाकल, बोरिंग कुआं फेल हो रहे हैं, जिससे पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. यहां तक कि बालू माफियाओं ने रास्ते के लिए टहसूर गांव के समीप चानन नदी के बांध को ही काट दिया है. इससे बालू माफियाओं के स्वार्थ की तो पूर्ति हो गयी, लेकिन बरसात के समय आसपास के गांव में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. बालू खनन से नदी बांध के करीब 25 फीट से अधिक गहरी खाई हो गयी है, जिससे खेतों में सिंचाई की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. नदी से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर बालू लेकर निकलने के बाद घनी आबादी वाले ग्रामीण सड़क से होकर गुजरते हैं उस सड़क के किनारे बच्चों का स्कूल भी है. स्कूल आने जाने बच्चों के लिये

बालू लदे ट्रैक्टर मौत बनकर दौड़ते हैं. धूल उड़ाते, तेज हाॅर्न बजाकर गुजरते ट्रैक्टर लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खेल रहे हैं. लोगों का ये भी कहना है कि बंदोवस्त रहने के बावजूद टहसूर घाट पर बालू माफियाओं के द्वारा अवैध वसूली का खेल चल रहा है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व जिले के वरीय अधिकारियों से किसानों के हितों पर ध्यान देने, पर्यावरण की रक्षा करने, स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों के जान माल की सुरक्षा करने, लोगों को प्रदूषण से बचाने व अनियंत्रित तरीके हो रहे सरकारी संपत्ति के दोहन को रोकने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें