17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद परिस्थिति में मिला महिला का शव, हत्या का आरोप

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सचिदानंदनगर स्थित सरस्वती मंदिर के पास बुधवार शाम 7 बजे एक घर में खुशबू कुमारी (22) महिला का शव पंखे से लटका मिला. देखते ही देखते महिला के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. आखिरकार जब विवाद […]

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सचिदानंदनगर स्थित सरस्वती मंदिर के पास बुधवार शाम 7 बजे एक घर में खुशबू कुमारी (22) महिला का शव पंखे से लटका मिला. देखते ही देखते महिला के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ.
आखिरकार जब विवाद नहीं सुलझा तो इलाके के लोगों ने बुधवार रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को इस बात की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मायका पक्ष के लोगों द्वारा हत्या का आरोप लगाये जाने के बाद महिला के पति जयकांत मंडल उर्फ घोल्टू को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों ने बताया कि खुशबू की शादी सचिदानंदनगर के रहने वाले जयकांत से तीन साल पहले हुई थी. शादी के दो साल बाद उन्हें एक बेटी हुई, जिसका नाम लाडो था.
इसी वर्ष होली के समय उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और इलाज के क्रम में बेटी की मौत हो गयी. बच्ची की मौत के बाद से खुशबू और परेशान रहने लगी. खुशबू की सास गिरिजा देवी ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने घर के बाहर सड़क किनारे पड़ोसियों के साथ बैठकर बातें कर रही थी और उनकी बड़ी बहू छत पर सूख रहा गेहूं उठा रही थी. वहीं उनका बड़ा बेटा शशिकांत और छोटा बेटा जयकांत काम पर गया था.
इसी बीच उनका बड़ा पोता घर के भीतर गया तो उसने खुशबू के पंखे से लटकने की जानकारी दी. शव पंखा से फंदे के सहारे लटक रहा था. कुछ पड़ोसियों की मदद से शव को नीचे उतारा और जयकांत को फोनकर इस बात की सूचना दी. घटना के बारे में सुनकर उसने ही परबत्ता थाना के शंकरपुर गांव में रहने वाले खुशबू के परिजनों को घटना की सूचना दी.
जबकि खुशबू की मां ललिता देवी का कहना है कि, जब वे लोग वहां पहुंची तो देखा कि पति जयकांत उर्फ घोल्टू और उसका भांजा आनंद मंडल उर्फ मोनू शव को लेकर भाग रहे थे. रोकने पर भांजा मोनू शव को छोड़ वहां से भाग गया. मृतका की मां ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भांजे आनंद उर्फ मोनू को लेकर जयकांत उनकी बेटी पर तरह तरह के आरोप लगाता था. इस बात को लेकर घोल्टू ने कई बार खुशबू को जान से मारने की धमकी दे चुका था. खुशबू के गले पर बने निशान को देखकर लग रहा था कि, किसी ने अपने हाथों से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी है. उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान हैं.
मौके पर पहुंचे तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मृतका के मां के बयान पर पति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पति को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया. जबकि पति घोल्टू ने पुलिस को बताया कि वह बोरिंग मजदूर है. बुधवार को भी वह बोरिंग लगाने के लिए सबौर स्थित फतेहपुर में बोरिंग पर मजदूरी करने के लिए गया था. शाम करीब सात बजे उसे फोन आया कि उसकी पत्नी के साथ हादसा हो गया है. जिसके बाद उसने तुरंत इस बात की जानकारी खुशबू के परिवालों को दी. उसके आने के बाद वे लोग खुशबू को लेकर डाक्टर के पास जा रहे थे, कि उसकी सास कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंची और उल्टा उसी पर हत्या का आरोप लगाने लगी.
दो बार पहले भी जहर खाकर जान देने का कर चुकी है प्रयास
घटना की जानकारी पाकर इलाके के लोग घोल्टू के घर के आसपास शव को देखने के लिए पहुंचे थे. पड़ोसियों ने बताया कि छह माह पूर्व अपने मायका गयी खुशबू ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. हालांकि मृतका की मां ने इस बात से साफ इंकार कर दिया. पड़ोसियों का कहना था कि चार माह पूर्व भी खुशबू ने ससुराल में ही जहर खाकर जान देने की कोशिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें