Advertisement
बंगाल से आया मरीज, बीमारी देख अस्पताल के डॉक्टर भी हुए हैरान
भागलपुर : पश्चिम बंगाल के मालदा पाइकपाड़ा गांव से आये संजय बहादुर की बीमारी को देख चिकित्सक भी हैरान रह गये. हैरानी की वजह उसका घुटना है जो आम लोगो की तुलना में बीस गुणा ज्यादा फूल है. संजय बिना किसी सहारे के चल नहीं पा रहा था. इसकी हालत देख कर जूनियर चिकित्सक ने […]
भागलपुर : पश्चिम बंगाल के मालदा पाइकपाड़ा गांव से आये संजय बहादुर की बीमारी को देख चिकित्सक भी हैरान रह गये. हैरानी की वजह उसका घुटना है जो आम लोगो की तुलना में बीस गुणा ज्यादा फूल है. संजय बिना किसी सहारे के चल नहीं पा रहा था.
इसकी हालत देख कर जूनियर चिकित्सक ने अपने सीनियर को खबर किया. संजय ने चिकित्सकों की टीम को बताया चार साल पहले वह रिक्शा से गिरा था. घुटने में चोट आया था. उस वक्त होम्योपैथ की दवा लेने से ठीक हो गया था. अचानक एक साल पहले जिस पैर में चोट लगा था वहां फोड़ा निकल गया. अचानक चार माह पूर्व घुटना फूलने लगा. फूलने की बीमारी आज तक जारी है. गंभीर हो रहे इस रोग का इलाज बंगाल के कई चिकित्सक को दिखाये. जांच के बाद दवाई दी गयी लेकिन फायदा नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement