24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में पासपोर्ट बनाने में चल रहा खेल

कौन कर रहा फर्जीवाड़ा. आतंकी गतिविधियों की आशंका को ले ऐसी चूक न पड़ जाये भारी मिहिर सिन्हा भागलपुर: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना का भी जवाब नहीं. तमाम प्रकिया व इससे जुड़े साक्ष्य की जांच के बाद ही किसी को पासपोर्ट जारी किया जाता है. इसके बावजूद फर्जी पासपोर्ट बनाने का खेल जारी है. ऐसा […]

कौन कर रहा फर्जीवाड़ा. आतंकी गतिविधियों की आशंका को ले ऐसी चूक न पड़ जाये भारी
मिहिर सिन्हा
भागलपुर: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना का भी जवाब नहीं. तमाम प्रकिया व इससे जुड़े साक्ष्य की जांच के बाद ही किसी को पासपोर्ट जारी किया जाता है. इसके बावजूद फर्जी पासपोर्ट बनाने का खेल जारी है. ऐसा ही एक मामला भागलपुर में सामने आया है. फिलहाल जिसके पता और प्रमाणपत्र के आधार फर्जी पासपोर्ट बना है वो विदेश मंत्रालय,पटना और थाने का चक्कर लगा रहा है.
उसे शक है किसी ने आतंकी गतिविधियों के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाया है. तातारपुर थाना के हकीम अमीर हसन लेन निवासी मो इम्तियाज अपनी पत्नी नाजिया के साथ इन दिनों कभी पासपोर्ट कार्यालय तो कभी थाने का चक्कर काट रहा है. इन दोनों के नाम से 2011 और 2015 में विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पासपोर्ट जारी किया था. अचानक पिछले दिनों इनके पास एक और पासपोर्ट लेकर डाकिया आया. दोनों सतर्क हुए. डाक विभाग, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से पूछताछ के बाद इनको पता चला की इन दोनों के स्थायी पता पर पासपोर्ट जारी किया गया. इसके बाद शिकायत लेकर ये एसएसपी, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और तातारपुर थाना का चक्कर लगा रहे हैं.
इम्तियाज और इनकी पत्नी नाजिया कहती है 27 अप्रैल को घर पर डाकिया आया. उसके पास हमारे नाम का पासपोर्ट था. डाकिया ने लिफाफे से पासपोर्ट निकाला तो इसमें पता हमारा था पर फोटो किसी और का चिपका था. यह देख हमने पासपोर्ट नहीं लिया. दूसरे दिन डाकघर पहुंचे तो पता चला पासपोर्ट किसी और काे दे दिया गया है. डाक अधीक्षक के साथ साथ एसएसपी कार्यालय जाकर हमने आवेदन दिया. जांच कर कार्रवाई करने की बात एसएसपी ने कहा. अब लगातार थाना का चक्कर काट रहे है पर पुलिस कुछ कर नहीं पा रही है. उन्होंने आशंका जाहिर की कि हमारे नाम से जारी पासपोर्ट का प्रयोग कहीं आतंकी घटना में न किया जाये.
फर्जी पासपोर्ट का मामला सामने आने के बाद ही क्षेत्रिय पासपोर्ट कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है. सवाल यह है कि एक व्यक्ति के नाम पर दो पासपोर्ट कैसे जारी हो सकता है. इम्तियाज ने बताया कि हमारी शिकायत के बाद पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट बनाने वाले के नंबर पर फाेन किया गया तो मोबाइल बंद मिला. सिल्क सिटी में पूर्व में भी आतंकी होने का इनपुट खुफिया विभाग ने पुलिस को मिला है. हालांकि पुलिस के हाथ कुछ खास अब तक नहीं लगा है.
पासपोर्ट के लिए आवेदन देने से पहले पुलिस का भौतिक सत्यापन रिपोर्ट जरूरी होता है. बिना इसके पासपोर्ट नहीं बन सकता है. पासपोर्ट बनाने वाले कहते हैं थाने से कोई भी भौतिक सत्यापन करने घर पर नहीं आता है.
छुट्टी पर रहने की वजह से मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है. मामले की जांच करायी जायेगी. वरीय अधिकारियों की सलाह ली जायेगी.
अमरनाथ प्रसाद, इंस्पेक्टर, तातारपुर थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें