Advertisement
बाजार में आम बना है खास
भागलपुर : माैसम की मार से आम के मंजर देर से आने के कारण बाजार में आम अब भी खास बना हुआ है. स्थानीय क्षेत्र में आंधी-बारिश से अधिकतर पेड़ के मंजर व टिकोला झड़ चुके हैं. आम कारोबारी मनोज कुमार ने बताया कि आम चेन्नई से आ रहे हैं. अभी दो तरह के आम […]
भागलपुर : माैसम की मार से आम के मंजर देर से आने के कारण बाजार में आम अब भी खास बना हुआ है. स्थानीय क्षेत्र में आंधी-बारिश से अधिकतर पेड़ के मंजर व टिकोला झड़ चुके हैं. आम कारोबारी मनोज कुमार ने बताया कि आम चेन्नई से आ रहे हैं. अभी दो तरह के आम बाजार में आये हैं.
मद्रासी गुलाबखास आम 100 रुपये किलो, मद्रासी बंबई 60 से 70, बंगाली मालदह 60 से 70 रुपये किलो बिक रहे हैं, जबकि तोतापुरी 40 रुपये किलो बिक रहे हैं. असमय मौसम के कारण लोकल आम नहीं के बराबर आ रहे हैं. हर दिन बंगाल से एक पिकअप में तीन टन आम आ रहे हैं. एक क्विंटल 3000 से 3500 रुपये में आ रहे हैं. फल कारोबारियों का कहना है कि अभी अधिकतर आम कार्बेट से पकाया जाता है, इसलिए आम खाने में सावधानी बरतना चाहिए. आम को पानी में डालकर घंटे-दो घंटे छोड़ देना चाहिए, ताकि कार्बाइट का प्रभाव आम से बाहर निकल जाये और आम के स्वाद लेने में बीमारी के चक्कर में नहीं पड़े.
कहते हैं चिकित्सक
चिकित्सक डॉ कपिल कुमार सिंह बताते हैं कि बेमौसम आम से कैल्सियम कार्बोनेट, कार्बन डाय ऑक्साइड बनता है. इससे अपच, एसिडिटी की शिकायत होगी, पेट फुलना, चेहरे पर फोड़ा फुनसी आदि बीमारी हो सकती है. पहले इस तरह के आम को खाने से बचना चाहिए, या पानी में डालकर कुछ देर छोड़ देना चाहिए. इसके बाद खाना चाहिए.
इ-वालेट तत्काल टिकट फटाफट
रेलयात्रियों की सेवा-सुविधा के लिए आइआरसीटीसी के इ-वॉलेट टिकट की बुकिंग में होगी आसानी कम समय में बुक कर सकेंगे टिकट
भागलपुर : इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी)ट्रेन टिकट बुक करने की नयी प्रक्रिया लांच की है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा-सुविधा में विस्तार करते हुए इ-वॉलेट लाया है, इससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग में कम समय लगेगा. तत्काल टिकट बुकिंग में भी देरी नहीं होगी. ्रऑनलाइन बुकिंग में सेकेंड भर में तत्काल का कोटा समाप्त हो जाता है.
ऑनलाइन बुकिंग में डेबिट, क्रेडिट कार्ड व नेटबैंकिंग के जरिये मर्चेंट पेमेंट में देरी से ज्यादातर रेलयात्री सुविधा से वंचित
रह जाते हैं. ऐसे में रेलयात्रियों को असुविधा न हो, इ-वॉलेट लांच किया है.
ई वालेट में एडवांस में रख सकते पैसे, पेमेंट में नहीं होगी देरी : आइआरसीटीसी के ई वॉलेट यूजर्स रेल ई टिकट और तत्काल कोटा के टिकट मोबाइल एंड्रॉइड एेप और आइआरसीटीसी रेल कनेक्ट से बुक कर सकते हैं. आइआरसीटीसी ई वालेट में
ग्राहक एडवांस में अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसा रख सकते हैं.
इस रकम का उपयोग वह टिकट खरीदते समय जब करेंगे. इससे रेलयात्रियों का समय बचेगा. मर्चेंट पेमेंट की अपेक्षा कम समय में इ-वॉलेट से पेमेंट होगा.
ई-वॉलेट की सुविधा लेने के लिए करना होगा रजिस्टर्ड : आइआरसीटीसी के ई वॉलेट से टिकट बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए वेबसाइट में रजिस्टर्ड करना होगा. यहां प्रेफरेंस लिस्ट में छह बैंक के विकल्प होंगे. वॉलेट में पैसा डालने के बाद टिकट बुक कर सकेंगे. टिकट बुक करने के बाद जब पेमेंट का विकल्प आये तो ई वॉलेट को चुन लें.
दलालों पर शिकंजा : तत्काल श्रेणी में एक आइडी से लॉगिन करने पर बुकिंग हाेगा केवल एक ही टिकट
दलालों के हस्तक्षेप व आम लोगों को परेशानी से बचाने की दिशा में रेलवे ने काफी कुछ बदलाव किया है. इससे टिकट बुकिंग में दलालों पर नकेल कसा जा सकेगा. तत्काल श्रेणी में एक आइडी से लॉगिन करने पर केवल एक ही टिकट की बुकिंग होगी. दूसरे टिकट के लिए फिर से लॉगिन करनी होगी.
एक लॉगिन से एक दिन में दो टिकट और एक महीने में छह टिकट से अधिक की बुकिंग नहीं होगी. आधार लिंक आइडी से महीने में 12 टिकट तक बुक करने की छूट दी गयी है, लेकिन इसमें कम से कम एक यात्री का आधार वेरीफाइड होना आवश्यक है. एडवांस रिजर्वेंशन का ओपनिंग टिकट भी अब दो से अधिक बुक नहीं कर सकते हैं. ऑनलाइन रिजर्वेशन पर्ची भरने के लिए प्रति यात्री 25 सेकंड का समय तय किया गया है, जबकि भुगतान के लिए अधिकतम 10 सेकेंड का समय निर्धारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement