Advertisement
दिल्ली व नोएडा के ठेकेदार ने डाला लोहिया पुल का टेंडर, जेल रोड व बाइपास सर्विस रोड का होगा रिटेंडर
प्रधान सचिव ने कहा-आखिरी बार करो टेंडर, नहीं होता है तो आगे की करेंगे कार्रवाई भागलपुर : एनएच के लंबित तीन प्रोजेक्ट का टेक्निकल बिड शुक्रवार को खुला. एनएच 80 की शहरी रोड व बाइपास के सर्विस रोड के लिए कोई भी ठेकेदार ने टेंडर में दिलचस्पी नहीं दिखायी है, वहीं लोहिया पुल के लिए […]
प्रधान सचिव ने कहा-आखिरी बार करो टेंडर, नहीं होता है तो आगे की करेंगे कार्रवाई
भागलपुर : एनएच के लंबित तीन प्रोजेक्ट का टेक्निकल बिड शुक्रवार को खुला. एनएच 80 की शहरी रोड व बाइपास के सर्विस रोड के लिए कोई भी ठेकेदार ने टेंडर में दिलचस्पी नहीं दिखायी है, वहीं लोहिया पुल के लिए दिल्ली के हरकुलस स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड एवं नोएडा के हाइटेक स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने टेंडर डाला है. जल्द ही टेक्निकल बिड के फाइल के मूल्यांकन के लिए मुख्यालय भेजा जायेगा.
मूल्यांकन के बाद टेक्निकल बिड में सफल हुआ तो दोनों कार्य एजेंसी के नाम फाइनेंसियल बिड का टेंडर खुलेगा. इसमें सबसे कम बिड रेट जिस कार्य एजेंसी की रहेगी, उनके नाम फाइनेंसियल बिड खुलेगा और उसे वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा.
दोनों कार्य एजेंसी में अगर कोई एक भी टेक्निकल बिड मूल्यांकन में छंट जाता है, तो यह फिर सिंगल टेंडर के पेच में फंस जायेगा. हालांकि, विभागीय अधिकारी का कहना है कि दोबारा अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के बाद से ही सिंगल टेंडर को मंजूर करने का प्राेविजन है. इसलिए, सिंगल टेंडर होता भी है, तो स्वीकृति मिलेगी. बताते चलें कि ढाई साल में यह छठा टेंडर है, जो लगभग फाइनल के स्टेज में है. पुल मरम्मत की राह खुलने की उम्मीद बनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement