भागलपुर : जिले के नए पुलिस कप्तान आते ही एक्सन मोड में नजर आये. बुधवार को पदभार संभालने के बाद जहां उन्होंने ओवरलोडिंग पर नकेल को लेकर भागलपुर से लेकर मिर्जाचौकी तक एनएच 80 का निरीक्षण किया, वहीं दूसरे दिन अपराध नियंत्रण को लेकर उन्होंने कई रणनीतियां बनाईं. इसके अलावा अवैध बालू कारोबार पर भी नकेल कसने के लिए उन्होंने थानेदारों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं.
बता दें कि मुंगेर जिला में अपराध को नियंत्रित करने के लिए उस समय वहां के एसपी रहे आशीष भारती को पुलिस सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया गया था. एसएसपी ने बातचीत के दौरान बताया कि वांछित/फरार अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए लगातार चार दिनों तक स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा. वहीं शहर के बड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने टीम बनाकर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बताया कि बड़े अपराधी जिला में हो या दूसरे राज्य में वे बच नहीं पाएंगे. तकनीकी शाखा की मदद से उक्त अपराधियों को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
एसएसपी ने बताया कि जिले में चल रहे अवैध बालू कारोबार को रोकना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. अवैध बालू कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जल्द ही शहर के अवैध बालू विक्रय प्वाइंट्स पर पुलिस धावा बोलेगी. बता दें कि बरारी थाना क्षेत्र के बरारी रोड, तातारपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम हाई स्कूल चौक, मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक आदि जगहों पर इन दिनों सुबह से लेकर शाम तक खुलेआम सड़क किनारे बालू लदे ट्रैक्टरों को खड़ी कर बालू कारोबारी अपना कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा वह शहर के व्यवसायी और व्यवसायिक संगठनों से सड़क और गलियों में मौजूद प्रतिष्ठानों में हाई रिजॉल्यूसन वाले सीसीटीवी कैमरों को लगाने की भी अपील करेंगे.