Advertisement
पॉकेटमारों के हवाले अस्पताल गार्ड यहां बने रहते हैं मूकदर्शक
भागलपुर : इन दिनों जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल में पॉकेटमार व थैला काटने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. यहां लगातार चोरी की घटनायें हो रही हैं, लेकिन अस्पताल में तैनात गार्ड मूकदर्शक बने हुये हैं. गुरुवार को मायागंज अस्पताल के ओपीडी में अकबरनगर श्रीरामपुर की रिमझिम […]
भागलपुर : इन दिनों जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल में पॉकेटमार व थैला काटने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. यहां लगातार चोरी की घटनायें हो रही हैं, लेकिन अस्पताल में तैनात गार्ड मूकदर्शक बने हुये हैं.
गुरुवार को मायागंज अस्पताल के ओपीडी में अकबरनगर श्रीरामपुर की रिमझिम अपना इलाज कराने पहुंची. वह अभी पर्ची ही कटा रही थी कि पॉकेटमार ने थैला काटकर पर्स व मोबाइल उड़ा लिया. रिमझिम ने जैसे ही पर्ची के लिये पैसे देने के लिए थैला में हाथ डाला, उसका पर्स व मोबाइल गायब था.
रिमझिम ने बताया कि, पर्स में वोटर आइडी व आधार कार्ड के साथ 1500 रुपये थे. शकीला ने बताया कि उसके थैले से भी पैसे चोरी हो चुके हैं. अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार रोजाना ही ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं.
महिला व चार बच्चों का गिरोह है सक्रिय : चार बच्चों के गिरोह ने एक महिला मरीज का थैला काटकर 2200 रुपये उड़ा लिया. जब घटना का पता चला, मौके से तीनों बच्चे भाग चुके थे. इसमें से एक सात साल का बच्चा लोगों के हाथ लगा. मौके पर पहुंची तिलकामांझी पुलिस ने बच्चे को हिरासत में ले लिया है. एक सप्ताह पहले ही मायागंज अस्पताल से दो लोगों .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement