Advertisement
बीएड छात्राओं ने कहा, विवि की लेटलतीफी से बर्बाद हो रहा है साल
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की लापरवाही से एसएम बीएड कॉलेज की 100 छात्रायें प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं दे पायीं. इस बात को लेकर छात्राओं में आक्रोश है. परीक्षा करवाने की मांग को लेकर गुरुवार काे बीएड की 50 से अधिक छात्राएं विवि पहुंचीं और यहां डीएसडब्ल्यू से मुलाकात की. इस दौरान छात्राओं ने […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की लापरवाही से एसएम बीएड कॉलेज की 100 छात्रायें प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं दे पायीं. इस बात को लेकर छात्राओं में आक्रोश है. परीक्षा करवाने की मांग को लेकर गुरुवार काे बीएड की 50 से अधिक छात्राएं विवि पहुंचीं और यहां डीएसडब्ल्यू से मुलाकात की. इस दौरान छात्राओं ने परीक्षा शीघ्र कराने की मांग की और उन्हें परीक्षा संबंधी एक ज्ञापन भी सौंपा.
छात्राओं ने बताया कि सत्र 2016-18 प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं होने के कारण एक साल बर्बाद हो जायेगा. फिर बीएड करने का क्या फायदा रह जायेगा. जबकि दूसरे निजी बीएड कॉलेजों में सत्र 2017-18 प्रथम वर्ष की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. अब उन कॉलेजों में दूसरे वर्ष की परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है. डीएसडब्ल्यू प्राे योगेंद्र ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि वरीय अधिकारी से बात कर परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र घोषित किये जायेंगे.
क्या है मामला : विवि के पूर्व सीसीडीसी प्रो अरुण कुमार मिश्रा ने बीएड एसएम कॉलेज के लिए विशेष प्रवेश परीक्षा का आयोजन वर्ष 2016 के सितंबर में आयोजित किया गया था. नामांकन प्रक्रिया पूरे होने में अक्तूबर बीत गये. विवि के अधिकारी ने कहा था विशेष प्रवेश परीक्षा लिये गये हैं. परीक्षा में 2500 से अधिक छात्राएं शामिल हुई थी. जबकि एनसीटीइ मानक के अनुसार 200 से अधिक क्लास करना अनिवार्य है. इसके बाद भी परीक्षा आयोजित किये जा सकते हैं. विवि सूत्रों के अनुसार नामांकन में देरी व क्लास पूरा नहीं होने के कारण परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति विवि द्वारा नहीं दिये जा रहे थे. ऐसे में बीएड छात्राएं परीक्षा को लेकर परेशान है.
परीक्षा फाइल पर फरवरी में ही कि है हस्ताक्षर : डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि बीएड की परीक्षा के लिए फरवरी में ही फाइल पर हस्ताक्षर किये हैं. लेकिन फाइल पर प्रवेश परीक्षा नामांकन लेट लेने का कारण पूछा गया है. ऐसे में परीक्षा की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी है. शीघ्र ही परीक्षा के लिए कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement