नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित के मिर्गियासचक मोहल्ले के नारायण घोष लेन स्थित महावीर मंदिर के पास किराये पर रह रहे राजमिस्त्री के घर बुधवार रात करीब आठ बजे अपराधियों ने बमबाजी कर दी. बम के तेज धमाके से आसपास का इलाका थर्रा उठा. कुछ देर के लिए उस जगह अफरा-तफरी मच गयी. घटना […]
नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित के मिर्गियासचक मोहल्ले के नारायण घोष लेन स्थित महावीर मंदिर के पास किराये पर रह रहे राजमिस्त्री के घर बुधवार रात करीब आठ बजे अपराधियों ने बमबाजी कर दी. बम के तेज धमाके से आसपास का इलाका थर्रा उठा. कुछ देर के लिए उस जगह अफरा-तफरी मच गयी. घटना की जानकारी पर स्थानीय लोग पहुंच गये. हालांकि तब तक अपराधी भाग चुके थे. मंदिर से सटे कमरे की दीवार पर बम के निशान थे.
मौके पर पहुंचे लोगों ने घटनास्थल से पान मसाला का डिब्बा बरामद किया. उधर मामले की जानकारी पाकर नाथनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. लोगों ने बरामद किये गये डिब्बे को पुलिस को सौंप दिया.
मंदिर से सटे कमरे में भाड़े पर रह रहे कंझिया निवासी अमित कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वह यहां किराये पर रह रहा है व राजमिस्त्री का काम करता है. घटना के समय राजमिस्त्री अपने कमरे में था. इसी बीच अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाका दहल गया. आवाज सुन कर पहले तो वो डर गये, लेकिन फिर हिम्मत करके बाहर निकले. मगर वहां कोई नहीं था. दीवार के पास जाकर देखा, तो वहां बम फटने से बारूद का काला दाग उभर आया था.
उधर बम फटने के बाद इलाके मे कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी. हालांकि बम फेंकने के कारणों का पता अब तक पुलिस नहीं लगा पायी है. फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है. नाथनगर इंस्पेक्टर जनीफ उद्दीन ने बताया कि यह किसी असामाजिक तत्व का काम है. उसकी खोजबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.