24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी में गरम हुईं हरी सब्जियां

भागलपुर : ज्यों-ज्यों लगन की धूम बढ़ती जा रही है, त्यों-त्यों हरी सब्जियों के तेवर चढ़ने लगे हैं. गर्मी बढ़ने के साथ ही सभी सब्जियों की कीमत पांच रुपये प्रति किलो तक बढ़ गये हैं. पनीर 240 से 320 रुपये किलो, तो भटा बैंगन 30 से 50-60 रुपये बढ़ गये हैं. हरी सब्जी विक्रेता मुन्ना […]

भागलपुर : ज्यों-ज्यों लगन की धूम बढ़ती जा रही है, त्यों-त्यों हरी सब्जियों के तेवर चढ़ने लगे हैं. गर्मी बढ़ने के साथ ही सभी सब्जियों की कीमत पांच रुपये प्रति किलो तक बढ़ गये हैं. पनीर 240 से 320 रुपये किलो, तो भटा बैंगन 30 से 50-60 रुपये बढ़ गये हैं.
हरी सब्जी विक्रेता मुन्ना ने बताया कि लगन के मौसम में सब्जियों की कीमत बढ़ती है. एक सप्ताह में देसी सब्जियों की आवक बढ़ने से सब्जियों की कीमत घटने की संभावना हैं. धूप तीखा होने के साथ ही हरी मिर्ची के पौधे सूखने लगे. हरी मिर्च का भाव लगभग दोगुना हो चुका है. मिठाई कारोबारी नंदकिशोर साह ने बताया कि लगन में सामान्य दूध की कीमत बढ़ गयी है. दूध सामान्य दिनों में 40-50 रुपये थे, वही अब 60 से 70 रुपये लीटर हाे गये हैं. इससे पनीर मिलना भी मुश्किल हो गया है. पहले मिठाई के साथ-साथ पनीर भी बेचते थे. अभी पनीर उपलब्ध करना मुश्किल हो रहा है. पनीर विक्रेता ने बताया कि दूध की किल्लत के कारण 320 रुपये किलो पनीर बेचना पड़ रहा है.
आलू में भी लगी आग
भागलपुर. एक माह में आलू की कीमत दोगुनी हो गयी है. व्यवसायियों की मानें तो आलू के कम उत्पादन होने के कारण ऐसी स्थिति बन रही है. सितंबर-अक्तूबर माह तक आलू के भाव और बढ़ने की बात कही जा रही है.
नयी फसल आने के बाद चढ़ गये भाव: आलू का भाव ऐसे समय में चढ़ा है जब आलू सस्ता होता है. खेत से नयी फसल बाजार में आने का दौर जारी रहता है. आलू के थोक कारोबारी शंकर साह ने बताया कि मिनी मार्केट में आलू का थोक भाव 12-13 रुपये किलो है, जो 10 दिन पहले 10 रुपये किलो था. अभी आलू की आवक बंगाल एवं लोकल स्तर पर हो रही है.
इस बार लोकल स्तर पर एवं पश्चिम बंगाल में आलू का फलन कमजोर रहा. पिछले वर्ष जितनी भूमि में आलू की फसल लगायी गयी थी, उतनी ही भूमि में इस बार भी लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि एक माह पहले इसी आलू का भाव 500-600 रुपये क्विंटल था, वही अब बढ़ कर 1200 रुपये क्विंटल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें