Advertisement
किसी ने नहीं भरा टेंडर, टली बोटिंग योजना
भागलपुर : गंगा में इको टूरिज्म परियोजना का आनंद उठाने को उत्सुक लोगों, पर्यटकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. योजना के मई में शुरू हो जाने की प्रबल उम्मीद थी, लेकिन फिलहाल इस पर पानी फिर गया है. भागलपुर वन प्रमंडल विभाग में 17 अप्रैल तक टेंडर जमा होना था. 18 अप्रैल को टेक्निकल […]
भागलपुर : गंगा में इको टूरिज्म परियोजना का आनंद उठाने को उत्सुक लोगों, पर्यटकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. योजना के मई में शुरू हो जाने की प्रबल उम्मीद थी, लेकिन फिलहाल इस पर पानी फिर गया है. भागलपुर वन प्रमंडल विभाग में 17 अप्रैल तक टेंडर जमा होना था. 18 अप्रैल को टेक्निकल बिड खुलना था और 19 अप्रैल को यह तय हो जाना था कि गंगा में पर्यटकों को सैर कराने की जिम्मेदारी किस एजेंसी को मिलेगी. लेकिन किसी भी एजेंसी ने टेंडर नहीं डाला.
विक्रमशिला गांगेटिक सेंचुरी में मोटर बोट से गंगा में डॉल्फिन और अन्य पक्षियों व नजारों को दिखाने की योजना है. इसके लिए खुद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहलगांव में बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर योजना के उद्घाटन समारोह में भी परियोजना के शीघ्र उद्घाटन की बात कही थी. परियोजना का संचालन आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से होना है.
इको टूरिज्म परियोजना की शुरुआत होने के बाद बाहर से आनेवाले पर्यटक व भागलपुर के इच्छुक लोग सुलतानगंज से कहलगांव तक गंगा की सैर मोटर बोट से कर सकेंगे. डॉल्फिन देखने का मौका पा सकेंगे और गंगा के किनारे के खूबसूरत नजारे को निहार पायेंगे. इसके लिए 24 सीटर टूरिस्ट बोट की खरीद हाे चुकी है, जो फिलहाल बरारी स्थित लंच घाट पर रखी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement