Advertisement
तीन बजे मेयर की आयी चिट्ठी, हाइकोर्ट चली गयी हूं
भागलपुर : मेयर के बच्चों की उम्र विवाद में शनिवार को दूसरी बार सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड बैठी. सारी व्यवस्था करने के बाद बोर्ड के सदस्य मेयर और उनकी बेटी का इंतजार करते रहे. दोपहर तीन बजे मेयर की चिट्ठी बोर्ड के सदस्यों को मिली. मेयर ने अपने पत्र में कहा कि मामला पटना […]
भागलपुर : मेयर के बच्चों की उम्र विवाद में शनिवार को दूसरी बार सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड बैठी. सारी व्यवस्था करने के बाद बोर्ड के सदस्य मेयर और उनकी बेटी का इंतजार करते रहे. दोपहर तीन बजे मेयर की चिट्ठी बोर्ड के सदस्यों को मिली. मेयर ने अपने पत्र में कहा कि मामला पटना हाइकोर्ट में चला गया है. इसलिए वह बोर्ड के सामने उपस्थित नहीं हो सकती हैं.
इसकी जानकारी डीएम समेत अन्य अधिकारियों को दे दी गयी है. पत्र मिलते ही बोर्ड के सदस्य कार्यालय से निकल गये. मेयर के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत किया गया था. इसके बाद आयोग ने डीएम को मेडिकल बोर्ड बना मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. बोर्ड का गठन होने के बाद पहली बार मेयर को 31 मार्च को बुलाया गया. इस दिन भी मेयर नहीं पहुंची. शनिवार को एक बार फिर मेडिकल बोर्ड बैठी. मेयर ने शनिवार को पत्र लिख कोर्ट का हवाला देते हुए उपस्थित होने से इंकार कर दिया.
आज से पहले किसी को नहीं थी कोर्ट में जाने की जानकारी: उम्र विवाद मामले में मेयर पटना हाइकोर्ट की शरण में है, इसकी जानकारी आज से पहले किसी को नहीं थी. मेयर के वकील ने सीएस कार्यालय में जानकारी देते हुए कहा पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. हमें केस नंबर भी मिल चुका है. ऐसे में मेडिकल बोर्ड के सामने मेयर अपनी बेटी के साथ उपस्थित नहीं हो सकती. कोर्ट में मामला होने के कारण बोर्ड के सदस्य तत्काल उठ गये.
तैनात वीडियोग्राफर को चिकित्सकों ने भेजा घर
मेडिकल बोर्ड की कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से एक वीडियो कैमरामैन को भाड़े पर बुलाया गया था. कैमरामैन अपने कैमरा के साथ हॉल में तैनात था. मेयर की चिट्ठी मिलने के बाद कैमरा मैन को भाड़ा देकर विदा कर दिया गया. वहीं करीब पौने तीन बजे अपने कार्यालय से सिविल सर्जन डॉ विजय निकल चुके थे.
क्या है मेयर उम्र विवाद मामला
नगर निगम चुनाव के दौरान अपने नामांकन में सीमा साहा ने शपथ पत्र दिया था. इसमें बच्चों की उम्र और शिक्षा के बारे में जानकारी देने के साथ साथ संबंधित प्रमाणपत्र भी इन्होंने दिया था. चुनाव उपरांत पूर्व उपमहापौर प्रीति शेखर और पंकज कुमार गुप्ता ने मेयर की उम्र को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत करते हुए वाद दायर कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement