भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के बरारी चौक पर शुक्रवार दपेहार हाउसिंग बोर्ड निवासी अलीम नामक युवक को बरारी के ही रहने वाले चार युवकों ने रॉड और कट्टे के बट से मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को टेम्पू पर भेजकर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती अलीम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह किसी कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए बरारी चौक आया था. वहीं अफसार, छोटू, सत्तार और लाल नामक युवक अचानक उसके साथ गाली-गलौज करने लगे.
इस दौरान उक्त लोगों ने युवक को रॉड और कट्टे की बट से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार मामले की जानकारी पुलिस को देने के बाद भी जब आधे घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची युवक को टेंपू पर बैठाकर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया.