Advertisement
भागलपुर : बागबाड़ी दुकान आवंटन घोटाला, अभिषेक से होगी गहन पूछताछ
भागलपुर : अमरजीत उर्फ बिट्टू हत्याकांड मामले में पुलिस ने अभिषेक को शक के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अभिषेक को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने मुहर लगा दी है. मामले में पुलिस को अभिषेक को तीन दिनों तक रिमांड पर रखने की अनुमति दे दी […]
भागलपुर : अमरजीत उर्फ बिट्टू हत्याकांड मामले में पुलिस ने अभिषेक को शक के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अभिषेक को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने मुहर लगा दी है. मामले में पुलिस को अभिषेक को तीन दिनों तक रिमांड पर रखने की अनुमति दे दी है.
हत्याकांड की जांच में पुलिस के सामने कई सवाल आये हैं. पुलिस को यकीन है कि मामले से जुड़ी कई अहम जानकारियां अभिषेक के पास है. मामले में पुलिस ने बुधवार सुबह मुंदीचक और गोलाघाट इलाके में छापेमारी कर दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया था. मामले के बारे में जानकारी लेने के बाद दोनों को बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. हिरासत में लिये गये संदिग्धों से पुलिस ने अमरजीत से जुड़े कुछ लोगों का पता और फोन नंबर प्राप्त किया है. इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
शूटरों के नवगछिया और मुंगेर के होने की आशंका. घटना को अंजाम देने वाले शूटरों के चेहरे फुटेज में स्पष्ट होने के बावजूद अब तक मामले में पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ सकी है. शूटरों को नवगछिया और मुंगेर से मंगवाये जाने के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में कैद शूटरों की पहचान के लिए पुलिस की एक टीम नवगछिया और मुंगेर जायेगी. फुटेज में आये अपराधी के फोटो को नवगछिया पुलिस को दे दिया गया है. नवगछिया पुलिस उक्त अपराधी की पहचान के लिए अपने डाटा को खंगाल रही है.
देर रात तक मामले में बड़ी गिरफ्तारी की आशंका. अमरजीत हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार एक संदिग्ध व्यक्ति पर नजर बनाये है. वह व्यक्ति शहर के एक बड़े आदमी का रिश्तेदार भी है. लगातार उक्त व्यक्ति पर नजर जमाने के बाद पुलिस को उसके संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता चला. जिसके बाद अब पुलिस उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से लगातार वरीय पुलिस अधिकारी हत्याकांड की जांच कर रही टीम से संपर्क में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement