भागलपुर: नालों के गंदे पानी को साफ कर गंगा में भेजे जाने को लेकर शहर के दो स्थानों पर दो वाटर सिवरेज प्लांट का निर्माण होगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है.
सरकार की एजेंसी टहल द्वारा क्षेत्रों का मुआयना भी किया जा रहा है. अभी विश्वविद्यालय के पास जल पर्षद का सिवरेज प्लांट जो उतना कारगर नहीं है. उसे भी आधुनिक बनाया जायेगा. बुधवार को इसी को लेकर टहल के एक शिष्टमंडल ने कार्यालय में मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, नगर सचिव देवेंद्र सुमन व पार्षदों से मुलाकात की.
मेयर ने बताया कि टहल के शिष्टमंडल ने प्लांट के बारे में जानकारी दी. टहल के डिप्टी टीम लीडर धनेश प्रसाद ने बताया कि पुरैनी बरारी क्षेत्र में इसके लिए सात एकड़ वाले दो जगहों को देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. जुलाई तक डीपीआर तैयार कर लिया जायेगा.