Advertisement
काजीचक : अधूरे भवन में बना रहा था बम, विस्फोट में युवक का उड़ा हाथ
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना के हसनगंज काजीचक अनुसूचित जाति टोला में आधे अधूरे मकान के अंदर बम विस्फोट में सागर दास का हाथ उड़ गया. तेज आवाज के साथ हुए बम विस्फोट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. सभी लोगों ने अपने-अपने घर के दरवाजे को बंद कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस […]
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना के हसनगंज काजीचक अनुसूचित जाति टोला में आधे अधूरे मकान के अंदर बम विस्फोट में सागर दास का हाथ उड़ गया. तेज आवाज के साथ हुए बम विस्फोट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. सभी लोगों ने अपने-अपने घर के दरवाजे को बंद कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सागर को मायागंज अस्तपाल में भर्ती कराया. घटना की जांच करने एफएसएल की टीम को बुलाया गया. जांच के बाद यहां से एक जिंदा बम बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार सागर की आपराधिक छवि है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले से गुजरने वाली सड़क किनारे एक आधा अधूरा मकान है. लोग इसमें कचरा फेंका करते हैं. दोपहर को इसी अधूरे मकान के अंदर बम विस्फोट की आवाज आयी. हिम्मत कर कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंचे. यहां देखा कि सागर दौड़ते हुए मकान के अंदर से निकल रहा था. उसके हाथ की अंगुली पर जख्म थे, तो चेहरा गंभीर रूप से घायल. मकान वह दौड़ने के बाद वह कुछ दूरी पर जाकर सड़क किनारे गिर गया. उसकी हालत को देख मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सागर को उठा कर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना स्थल की जांच करने के बाद पुलिस ने यहां से जिंदा बम, गांजा का चिलम, कपड़ा, कांच समेत कई और समान बरामद किया.
इस घटना के बाद घायल सागर ने बताया वह अधूरे मकान के अंदर गांजा पीने गया था. इसी दौरान बम विस्फोट हो गया. यह बम किसने रखा इसकी जानकारी हमें नहीं है. वहीं इंस्पेक्टर अमर विश्वास ने बताया कि मामले की जांच जारी है. सागर की छवि आपराधिक रही है. जांच के बाद ही सारा कुछ स्पष्ट हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement