13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारे ने दिया दर्द : किशू का आया बर्थ डे, पसरा रहा सन्नाटा, नहीं आये पापा

भागलपुर : किशू अपनी बात तुतली बोली से कहती है. अपने पूरे भाव को समझा तो नहीं पाती, पर समय पर पापा के घर नहीं आने पर चेहरे पर उदासी जरूर झलकती है. पापा को बुलाती है. पापा आते नहीं, तो तुनक भी जाती है. यह नन्हीं सी जान सिर्फ इतना ही दर्द नहीं झेल […]

भागलपुर : किशू अपनी बात तुतली बोली से कहती है. अपने पूरे भाव को समझा तो नहीं पाती, पर समय पर पापा के घर नहीं आने पर चेहरे पर उदासी जरूर झलकती है. पापा को बुलाती है. पापा आते नहीं, तो तुनक भी जाती है. यह नन्हीं सी जान सिर्फ इतना ही दर्द नहीं झेल रही.
सोमवार को तीसरा बर्थ डे था. उसके पापा अमरजीत ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी.
किशू से भी अमरजीत ने पूछा था…बता बेटू, इस बार किस तरह मनाओगी बर्थ डे. किशू ने बताया भी था. धूमधाम से बर्थ डे मनाना तय था. खरीदारी शुरू हो चुकी थी. किशू भी उत्साहित थी. किशू की मां सुरभि ने अपनी दोस्तों को आमंत्रित भी कर लिया था. पर किसे पता था कि 19 अप्रैल को हत्यारा आयेगा और मासूम किशू के चेहरे से खुशी छीन ले जायेगा. बर्थ डे केक ऑर्डर करने गये अपने पापा से किशू फिर कभी नहीं मिल पायेगी. अमरजीत की हत्या के बाद उनके नाते-रिश्तेदार और दोस्त भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं. किसी के पास इतनी हिम्मत नहीं बची है कि अमरजीत की प्रिंसेस किशू के सवालों के सामने टिक सके.
अंकल के शब्दों में दर्द भी और सांत्वना भी
सोमवार को किशू का जन्मदिन था. किशू की मां सुरभि ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सोमवार को एक फाइल फोटो अपलोड की है. फोटो में अमरजीत, सुरभि और आइसक्रीम खाती हुई किशू है. फोटो का कैप्शन है…’पाना की जान’. इसी तरह सुरभि ने अपने अकाउंट में किशू की छह तस्वीरों से बनाया हुआ कोलाज पोस्ट की हैं. इसका कैप्शन लिखा है…हैप्पी बर्थ डे पापा की प्रिंसेस.इन पोस्ट पर फेसबुक फ्रेंड ने जो कमेंट किया है, उनके शब्दों में दर्द है और सांत्वना भी. लोगों ने किशू को कहा है…’पापा की जान हमेशा बढ़ाये उनका मान सम्मान स्वाभिमान’, ‘ईश्वर तुम्हारी हर इच्छा व अरमान को पूरा करें और अमरजीत का प्राण समान बिटिया अमरजीत का ही नहीं, बल्कि देश का नाम रोशन करे, सुरभि बहन को भगवान साहस दे’, ‘जान थी हमारी, किसकी नजर लग गयी’, ‘पापा जल्दी आ जाना, ढेर सारे खिलौने ले आना…हैप्पी बर्थ डे बाबू’, ‘मेरे छोटे भाई आज 23 अप्रैल को होते, तो किशू का जन्मदिन कितना धूमधाम से मनाते’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें