Advertisement
पटलबाबू सहित छह फीडरों की बिजली पांच घंटे ठप
भागलपुर : अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की क्षमता का विस्तार करने के लिए पांच की जगह 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. यह काम 72 घंटे चलेगा. बुधवार दोपहर तक दक्षिणी शहर की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. हालांकि, उपकेंद्र में बाकी के दो पावर ट्रांसफॉर्मर है, जिससे बीच-बीच में बिजली की आपूर्ति की […]
भागलपुर : अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की क्षमता का विस्तार करने के लिए पांच की जगह 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. यह काम 72 घंटे चलेगा. बुधवार दोपहर तक दक्षिणी शहर की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. हालांकि, उपकेंद्र में बाकी के दो पावर ट्रांसफॉर्मर है, जिससे बीच-बीच में बिजली की आपूर्ति की जायेगी.
सभी छह फीडर से जुड़े इलाके एक साथ रोशन नहीं हो सकेंगे. कोई भी दो फीडर की बिजली हर दो घंटे पर दो घंटे के लिए बंद रहेगी. रोटेशन पर फीडरों की बिजली आपूर्ति होगी. पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम सोमवार दोपहर बाद शुरू हुआ है. देर रात तक पुराने पांच एमवीए को हटा कर नया 10 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर को प्लिंथ (चबूतरा) पर रख दिया गया है. इसको लेकर उक्त सभी छह फीडर की बिजली दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक बंद रही. बाकी के दो पावर ट्रांसफॉर्मर से फीडरों की बिजली बहाल करने की कोशिश की गयी, मगर लंबी कटौती व ओवर लोड के चलते चालू नहीं हो सका. हबीबपुर एवं कजरैली फीडर की बिजली बंद रही. आधी रात के बाद हर दो घंटे पर दो घंटे के लिए बिजली मिलनी शुरू हुई. सात घंटे तक पूरी तरह से बिजली ठप रही. इसके बाद से आपूर्ति शुरू हुई, तो कट-कट कर बिजली मिली.
यह फीडर है, जिसकी बिजली रही प्रभावित : विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटलबाबू, कजरैली, हबीबपुर व आकाशवाणी
यह मोहल्ले हैं, जहां के लोगों को परेशानी हुई : अलीगंज, कुतुबगंज, हसनगंज, कमलनगर कॉलोनी, बासुकीनाथ कॉलोनी, मिरजानहाट, सिकंदपुर, कलबगंज, वारसलीगंज, लालूचक, इशाकचक, बाल्टीकारखाना चौक, गुड़हट्टा चौक, मोजाहिदपुर, हबीबपुर, शाहजंगी, पंखाटोली, कजरैली आदि.बिजली कटौती से बढ़ने लगा लोगों का गुस्सा : घंटों बिजली आपूर्ति बंद होने से भीषण गर्मी में लोगों को खासी परेशानी हो रही है. बिजली आपूर्ति चरमराने से लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा है.
ओवरलोड, तो कभी ट्रिपिंग के नाम पर दिन भर में 25 बार कटी बिजली
गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली संकटगहरा गया है. पिछले दो दिनों से शहर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गयी है. ज्यादातर इलाकों में 24 घंटे में 10 से 12 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. सबौर ग्रिड को निर्बाध 80 मेगावाट बिजली मिलने के बाद भी सोमवार को हर 15-20 मिनट पर बिजली कटती रही. कभी ओवरलोड, तो कभी ट्रिपिंग के नाम पर दिनभर में 20 से 25 बार बिजली काटी गयी. मुंदीचक, भीखनपुर, मेहदीचक, हनुमाननगर, आदमपुर, डिक्सन रोड, बरहपुरा, आदमपुर समेत सिविल सर्जन उपकेंद्र से जुड़े दो दर्जन से अधिक इलाकों की बिजली आपूर्ति ट्रिप करने के नाम पर चार-पांच घंटे बिजली काटी गयी. सच्चाई यह है कि गड़बड़ी के नाम पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बिजली संकट उत्पन्न कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement