Advertisement
कई प्याऊ, बोरिंग व चापाकल से पानी निकलना हुआ बंद
भागलपुर : मौसम में बदलाव और प्रचंड गर्मी से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. शहर का जलस्तर लगातार गिर रहा है. कई प्याऊ, बोरिंग व चापाकल ने पानी उगलना बंद कर दिये हैं. लाइन में लगने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. शहर में एकाएक जल […]
भागलपुर : मौसम में बदलाव और प्रचंड गर्मी से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. शहर का जलस्तर लगातार गिर रहा है. कई प्याऊ, बोरिंग व चापाकल ने पानी उगलना बंद कर दिये हैं. लाइन में लगने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. शहर में एकाएक जल संकट ने लोगों को काफी परेशानी में डाल दिया है. शहर के कई इलाके में जल संकट है,लेकिन न ही एजेंसी और न ही शहर की जलापूर्ति को देख रही पैन इंडिया एजेंसी को कोई परवाह है.
पानी का टैंकर से भी लोगों की प्यास नहीं बुझ रही है. इशाकचक, मोहद्दीनगर, मिरजान, हसनगंज, बरारी इलाके में जल संकट से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बरारी इलाके में पाइप लाइन में आयी समस्या को एजेंसी ठीक नहीं कर सकी,इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. कई जनता नल में पानी ही नहीं आ रहा है.
इशाकचक पानी टंकी का बोरिंग बंद, कई इलाके में जल संकट
वार्ड 48 इशाकचक पानी टंकी परिसर का बोरिंग पिछले 15 दिनों से बंद है. पानी का लेयर भाग गया है और मोटर भी खराब है. जिससे पानी के इस वार्ड में हाहाकार मच गया है. इस बोरिंग से वार्ड 49 के कई इलाके के लोगों की प्यास बुझती है, लेकिन बोरिंग बंद होने से मिरजान-मोहद्दीनगर, हसनगंज इलाके में पानी नहीं आ रहा है. वार्ड 49 के पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार साह ने बताया कि इशाकचक बोरिंग बंद रहने से काफी परेशानी हो रही है.
शहर के कई प्याऊ बंद, पानी के लिए तरस रहे लोग
सही रखरखाव व निगम की लापरवाही से शहर के कई प्याऊ बंद हैं, लेकिन निगम इसे ठीक नहीं करा रहा है. वार्ड 28 के फैक्ट्री रोड में बने प्याऊ का बोरिंग पिछले छह माह से खराब है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार छोटे ने कहा कि प्याऊ का बोरिंग खराब होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. निगम में शिकायत करने के बाद भी इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है. हाइ स्कूल-सब्जी चौक रोड में एक जनता नल से कई घरों की प्यास बुझती थी, लेकिन नल दो माह से बंद है. एजेंसी का तर्क है पाइप में कुछ फंस गया है इस कारण जलापूर्ति बंद है,लेकिन एजेंसी सही नहीं कर रही है.
शहर के दर्जनों चापाकल भी सूखे, नहीं निकल रहा पानी
हर में जल संकट और जल स्तर के तेजी से घटने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बात है कि निगम का ध्यान चापाकल को ठीक कराने पर जा ही नहीं रही है. पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने बताया कि मेरे वार्ड 19 के कई मोहल्ले चुनिहारी टोला, काजवली चक, लहेरी टोला, कोतवाली चौक के पास के चापाकल खराब हैं, इसे ठीक कराने के साथ शहर के सभी वार्ड के खराब चापाकल को ठीक कराने को लेकर बोर्ड की बैठक में बात रखूंगी.
इन जगह का बोरिंग कभी भी हो सकता है बंद
पैन इंडिया एजेंसी बुडको को पत्र देकर बोरिंग खराब होने की सूचना दी है, पर कहीं से किसी तरह का जवाब नहीं आया है. और न हीं एजेंसी को कोई दिशा-निर्देश दिया गया है. एजेंसी ने अपने पत्र में कहा कि इन सभी बोरिंग में पाइप का कॉलम बढ़ाया गया, अब पाइप का कॉलम नहीं बढ़ाया जा सकता है.
अलग कोई खास व्यवस्था भी नहीं
इधर निगम क्षेत्र की स्थिति यह है कि कहीं कोई अलग व्यवस्था भी नहीं है. गंगा की धार भी शहर से काफी दूर चली गयी है, अगर जल्द व्यवस्था नहीं हुई तो खराब स्थिति होगी.
हम भी बर्बाद करते हैं पानी
शहर में एक तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा है, तो दूसरी ओर जल संकट के लिए हम लाेग भी जिम्मेदार हैं. जनता नल में लगे टोटी को अधिक पानी के लिए तोड़ देते हैं. इस टोटी के टूटने से हर दिन पीने का हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. हमलोगों को भी जनता नल के टोटी को टूटने से बचाना चाहिए. कोई टोटी तोड़ रहा है,उसे मना करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement