27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

145 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन,कृत्रिम हाथ लगाने को लेकर 85 लोग चयनित

भागलपुर : रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब की ओर से विशनपुर, जीछो स्थित मध्य विद्यालय में मुफ्त कृत्रिम हाथ वितरण शिविर लगाया गया. इसमें झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत प्रदेश के विभिन्न स्थानों के 145 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें 85 लोगों को कृत्रिम हाथ लगाने के लिए चयनित किया गया. शिविर में प्रशिक्षण, काउंसिलिंग […]

भागलपुर : रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब की ओर से विशनपुर, जीछो स्थित मध्य विद्यालय में मुफ्त कृत्रिम हाथ वितरण शिविर लगाया गया. इसमें झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत प्रदेश के विभिन्न स्थानों के 145 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें 85 लोगों को कृत्रिम हाथ लगाने के लिए चयनित किया गया. शिविर में प्रशिक्षण, काउंसिलिंग एवं उपहार भी दिया गया.
एक्सटेंशन के लिए 12 लोगों का चयन किया गया. शिविर में सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था मुफ्त में की गयी थी. इससे पहले शिविर का उद्घाटन एजी रोटेरियन प्रवीण सिंह, मुख्य अतिथि विनिता सिंह, वीणा सिंह, अध्यक्षा चंदना चौधरी, पवन सिंह एवं राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. हाथ लगाने के लिए पुणे से छह एक्सपर्ट राजेश गुप्ता, अनिल चड्ढा, शब्बीर हसन, हरेश आये थे. कुमार रोशन हाथ लगाने के बाद ही स्कूटी चलाने लगा, मो सद्दाम हुसैन को हाथ के साथ-साथ आंख नहीं था.
हाथ लगाने के बाद उसे ट्रेनिंग दी गयी, ताकि जीवन जीने में कोई दिक्कत नहीं हो. अतिथियों ने बताया कि प्रदेश में दरभंगा के बाद भागलपुर में दूसरा कैंप है. कार्यक्रम में सुधा डेयरी के प्रतिनिधि हेमेंद्र, डाॅ सनातन कुमार, विपिन बिहारी यादव, अमित आनन्द, विजय आनंद, राम विनोद सिंह, रवि भूषण सिंह, सोनी लाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें