Advertisement
अधिकारी यहां चलते हैं गड्ढे में, राेड बना रहे बांका में
भागलपुर : शहर की हालत यह है कि रोड गड्ढों में है. पक्की सड़क तो छोड़ ही दीजिए, नसीब में तो पैदल मार्ग भी नहीं है. प्रशासनिक अधिकारी भी इस जर्जर सड़क से यात्रा करते है. एनएच का ऑफिस भी इस जर्जर सड़क के ही नजदीक यानी जीरोमाइल में है. अधिकारी व कर्मचारी ऑफिस से […]
भागलपुर : शहर की हालत यह है कि रोड गड्ढों में है. पक्की सड़क तो छोड़ ही दीजिए, नसीब में तो पैदल मार्ग भी नहीं है. प्रशासनिक अधिकारी भी इस जर्जर सड़क से यात्रा करते है. एनएच का ऑफिस भी इस जर्जर सड़क के ही नजदीक यानी जीरोमाइल में है. अधिकारी व कर्मचारी ऑफिस से निकल कर गड्ढों में पांव रखते हैं.
बावजूद स्थिति से अवगत होते हुए भी इस समस्या के समाधान की दिशा में आगे आने को तत्पर दिखाने के बजाय बांका में सड़क बनाने की कवायद शुरू की है. इससे तो यही कहा जा सकता है कि विभागीय अधिकारी सड़क बनाने की प्राथमिकता को तय करने में गड़बड़ा रहे हैं. ऐसा ही अगर रहा, तो टूटी सड़क पर चलने की विवशता बनी रहेगी. सड़क के मरम्मत की जरूरत है.
भागलपुर शहर छोड़ कटोरिया से पंजवारा एनएच बनाने की कवायद, खर्च करेंगे 47 करोड़: राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर शहर को छोड़ कटाेरिया से पंजवारा एनएच बनाने की कवायद में जुटे हैं. एनएच 333ए की 55 किमी रोड के दो हिस्सों पर मजबूतीकरण व चौड़ीकरण सहित सामयिकी मरम्मत कार्य (पीआर वर्क) पर तकरीबन 47 करोड़ खर्च करेंगे. कटोरिया से चानन नदी, बांका के पास शंकरपुर तक (किमी 145 वें से किमी 179 वें तक ) 11.01 करोड़ का टेंडर निकाला है.
इसका इपीसी मोड पर निर्माण करायेगा. यानी जिस ठेकेदार को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी, उनको ही इंजीनियरिंग व डिजाइनिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन तक कराने होंगे. टेक्निकल बिड का टेंडर 29 मई को खुलेगा. इसमें सफल संवेदकों का फाइनेंसियल बिड खुलेगा. फाइनेंसियल बिड खोलने की तिथि चार जून है. इधर, शंकरपुर से पंजवारा तक (किमी 179 वें से लेकर 198 वें तक) 36.22 करोड़ से बनने वाली सड़क का टेंडर फाइनल कर दिया गया है. पटना के मेसर्स संध्या स्मार्ट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है.
25 तक टेंडर डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने की तिथि
स्टेशन चौक से इंजीनियरिंग कॉलेज तक सात किमी एनएच की रोड, लोहिया पुल का मरम्मत एवं खुटाहा में बाइपास का सर्विस रोड निर्माण के लिए 25 अप्रैल तक टेंडर डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने की अाखिरी अवधि है. मगर कई ठेकेदार का पता नहीं है. . टेंडर डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आखिरी तिथि 26 अप्रैल निर्धारित है.
एनएच 80 की रोड बनेगी या नहीं, 28 अप्रैल तक निर्णय
एनएच 80 की रोड, खुटाहा सर्विस रोड का निर्माण एवं लोहिया पुल का मरम्मत होगा या नहीं, यह खुलासा 28 अप्रैल तक हो जायेगा. 26 अप्रैल को ही जानकारी मिल जायेगी कि कितने ठेकेदार ने टेंडर डॉक्यूमेंट अपलोड किया है. अगर कोई ठेकेदार टेंडर डालेगा तो ठीक, वर्ना रद्द हो जायेगा. टेक्निकल बिड खोलने की तिथि 28 अप्रैल निर्धारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement