Advertisement
पावर ट्रांसफॉर्मर से कई इलाकों को राहत
भागलपुर : मोजाहिदपुर पावर हाउस में लगे नया पावर ट्रांसफॉर्मर पर शनिवार शाम पांच बजे बिजली का लोड डाल दिया गया. इसके साथ रेलवे व हॉस्पिटल फीडर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी है. खलीफाबाग, मिरजानहाट व पटलबाबू फीडर के लोगों को राहत मिलने लगी है. पावर हाउस से जुड़े इलाके को भी बिजली […]
भागलपुर : मोजाहिदपुर पावर हाउस में लगे नया पावर ट्रांसफॉर्मर पर शनिवार शाम पांच बजे बिजली का लोड डाल दिया गया. इसके साथ रेलवे व हॉस्पिटल फीडर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी है. खलीफाबाग, मिरजानहाट व पटलबाबू फीडर के लोगों को राहत मिलने लगी है. पावर हाउस से जुड़े इलाके को भी बिजली मिलती रहे, इसके लिए उक्त फीडर की बिजली काट कर दी जा रही थी.
अब दूसरे विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने की दिशा में कार्य योजना बनी है. जिले के छह पावर सब स्टेशन की क्षमता 10 मई तक बढ़ायी जायेगी. जहां 3.15 एमवीए वहां पांच व जहां पांच है, वहां 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगा कर क्षमता का विस्तार किया जायेगा.
अलीगंज विद्युत उपकेंद्र : पांच को 10 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर से बदलने की जल्द शुरू होगी तैयारी: अलीगंज विद्युत उपकेंद्र में पांच को 10 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर से बदलने की जल्द तैयारी शुरू होगी. 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर अलीगंज विद्युत उपकेंद्र पहुंच गया है. केवल शट डाउन की अनुमति लेने की देरी है. ट्रांसफाॅर्मर लगाने के लिए कंपनी के अधिकारी पहुंच चुके हैं. क्रेन की व्यवस्था व वरीय अधिकारियों से अनुमति मिलते ही काम शुरू हो जायेगा. विद्युत उपकेंद्र की वर्तमान क्षमता 25 एमवीए से बढ़कर 30 एमवीए हो जायेगा.
मोजाहिदपुर पावर से खुला पावर ट्रांसफॉर्मर बरारी में लगेगा: मोजाहिदपुर पावर से जो पांच एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर खुला है, उसको बरारी विद्युत उपकेंद्र में लगाया जायेगा. इधर, सुलतानगंज, नाथनगर, जगदीशपुर, बरारी और रंगरा सब स्टेशन की क्षमता बढ़ने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. सबौर सब स्टेशन में भी एक पांच एमवीए व एक 3.15 एमवीए का पावर ट्रांसफाॅर्मर है. एक पांच एमवीए का पावर ट्रांसफाॅर्मर लगेगा. बरारी में भी एक पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर है. यहां अतिरिक्त एक ट्रांसफाॅर्मर लगेगा.
सुलतानगंज में दो 10 एमवीए का और एक पांच एमवीए का पावर ट्रांसफाॅर्मर है. यहां पांच एमवीए के बदले 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगेगा. रंगरा पावर सब स्टेशन में एक पांच एमवीए, एक 3.15 एमवीए का पावर ट्रांसफाॅर्मर है. 3.15 एमवीए के स्थान पर एक पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement