भागलपुर : अमरजीत की पत्नी लगातार रोए जा रही थी. लोग इसे शांत करने का प्रयास कर रहे थे. रह रह कर बेहोश हो रही सुरभि को पीछे कर अमरजीत का शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए ले जाया गया. चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. दोपहर बाद शव को लेकर सभी बरारी श्मशान घाट पहुंचे. भाई विपुल राय अमरजीत को आग देने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच अमरजीत की पत्नी सुरभि सामने आ गयी. चिल्ला कर कहने लगी कि मेरे पति की चिता में आग कौन लगा रहा है.
रुको पहले हत्यारे की चिता जलाओ. सुरभि को संभालने का प्रयास किया गया. नगर विधायक अजीत शर्मा सामने आये. वह विधायक अजीत शर्मा से कह रही थी मेरे पति का हत्यारा अब तक जेल क्यों नहीं गया है. आप लोग क्या कर रहे हैं. जो भी करना हो करो पर मुझे इंसाफ दो. अंत में किसी तरह सुरभि को शांत कर घर भेजा गया. इसके बाद अमरजीत का दाह संस्कार किया गया.