कहलगांव : एनएच 80 पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर एनएच किनारे चल रहे अवैध छर्री डिपो के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है. एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे कुछ छर्री डिपो के संचालकों को कागजात प्रस्तुत करने को कहा. कागजात के अभाव में छर्री डिपो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एनएच किनारे अवैध ढंग से छर्री का भंडारण किये जाने से त्रिमुहान से भैना पुल तक आये दिन जाम लगा रहता है.
Advertisement
अवैध छर्री डिपो पर होगी कार्रवाई
कहलगांव : एनएच 80 पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर एनएच किनारे चल रहे अवैध छर्री डिपो के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है. एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे कुछ छर्री डिपो के संचालकों को […]
अवैध ढंग से चल रहे दर्जनों छर्री डिपो : त्रिमुहान से लेकर घोघा तक एनएच किनारे दर्जनों अवैध छर्री डिपो चल रहे हैं. पिछले साल भी एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध छर्री डिपो के खिलाफ अभियान चलाया था. लेकिन, खनन विभाग व स्थानीय प्रशासन के बीच सामंजस्य के अभाव में अवैध छर्री डिपो के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकती थी.
पूर्व में 52 छर्री डिपो को िदया गया था नोटिस
अनुमंडल प्रशासन ने पूर्व में 52 छर्री डिपो पर नकेल कसने के लिए कई बार कार्रवाई की गयी थी. एसडीओ ने कहलगांव से घोघा तक चल रहे 52 अवैध छर्री डिपो के संचालको को नोटिस भेभा था, लेकिन उसके आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी.
कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि एनएच किनारे चल रहे छर्री डिपो के खिलाफ खनन विभाग के पदाधिकारी को सत्यापन के लिए पत्र लिखा जायेगा. इसके बाद अवैध डिपो संचालकों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement