25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल परिवार की महिलाओं को मिला गैस कनेक्शन

कहलगांव : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं के बीच शहर की दो गैस एजेंसी बबीता इंडेन व एआर कुकिंग एचपी की ओर से शुक्रवार को शिविर लगाकर 203 बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया. लाभुकों को डबल बर्नर चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप, लाइटर सहित छह लाख रुपये की बीमा […]

कहलगांव : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं के बीच शहर की दो गैस एजेंसी बबीता इंडेन व एआर कुकिंग एचपी की ओर से शुक्रवार को शिविर लगाकर 203 बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया. लाभुकों को डबल बर्नर चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप, लाइटर सहित छह लाख रुपये की बीमा पॉलिसी का भी मुफ्त लाभ दिया गया.

बबीता इंडेन ने सिंया, नंदलालपुरा, बरैनी, प्यालापुर व दयालपुर गांव के 103 और एआर कुकिंग एचपी ने शहर के कागजी टोला, काजीपुर व पठानपुरा की 100 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया. दोनों गैस एजेंसियों को पांच मई तक गोद लिए गये गांवों नंदलालपुर, लालापुर, शोभनाथपुर, देवीपुर व सैतपुर वाजिदपुर को धुआं मुक्त गांव बनाना है. मौके पर एजेंसी की प्रोपराइटर बबीता सिंह, राकेश कुमार सिंह, बीडीओ रज्जन लाल निगम, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, एडीएसओ एके मिश्र, एमओ मनीष कुमार, उदय भारती, जिला पार्षद, नपं अध्यक्ष बबीता देवी, पूर्व विधायक अमन कुमार आदि मौजूद थे.

पीरपैंती. उज्ज्वला योजना के एक साल पूरा होने पर प्रखंड के प्रगति मैदान में शुक्रवार को पीके कुकिंग एजेंसी की ओर से 100 गरीब परिवार की महिलाओं को सिलिंडर व अन्य सामग्रियों के साथ मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया. मुख्य अतिथि कमलचक निवासी शहीद ब्रज किशोर यादव की धर्मपत्नी रिपि देवी थीं. मौके पर गैस एजेन्सी के मालिक राज तिवारी, मुखिया रमेश टुडू, ऋषिकेश सिंह, सुधीर पांडे, गुड्डू झा, कुमार मुकेश, अमरजीत भारती, नूनू शर्मा, प्रेम कुमार मंडल, मनिकांत झा आदि मौजूद थे.
जगदीशपुर . पुरैनी के इंडियन ग्रामीण वितरण केंद्र में सौ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन सरपंच संघ के अध्यक्ष बिहारी यादव ने किया. इस मौके पर गैस एजेंसी के संचालक मो. ग्यास अंसारी, मुन्ना खान, राजीव कुमार चौधरी, गणौरी यादव, मो जहांगीर आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
सन्हौला. अरार पंचायत के भंडारीडीह गांव में एचपी गैस के ग्रामीण वितरक विपिन पासवान की ओर से बीपीएल परिवारों की महिलाओं के बीच नि:शुल्क गैस वितरण किया गया. मौके पर अरार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विपिन बिहारी सिंह, एमओ चंद्रभूषण सिंह, अरविंद कुमार, सुदामा पासवान आदि मौजूद थे. शाहकुंड . इंडेन गैस एंजेंसी की ओर से गैस गोदाम के पास बीपीएल परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया. एक सौ लक्ष्य के विरुद्ध 43 लोगों के बीच गैस का वितरण किया गया. मौके पर एमओ विभूति कुमार, संचालक दिनेश पासवान, अशोक यादव, पीयूष पासवान आदि मौजूद थे.
सबौर. सबौर के वीरेंद्र गैस एजेंसी में 50 बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्सन दिया गया. शुक्रवार को इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की गरीब व आरक्षण से जुड़ी महिलाएं आयीं. एजेंसी के मालिक वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार निर्देशित नियमों के तहत ही महिलाओं का चयन कर उजाला योजना के तहत कनेक्शन दिया गया. सभी उपभोक्ता महिलाएं ही हैं, उन्हें इसके उपयोग व सुरक्षा की जानकारी दी गयी. नाथनगर. चयनित सूची में जिसका नाम है, उसे गैस कनेक्शन दिया जायेगा. पहले जिसके पास नया कार्ड था उसे मिलता था. अभी विस्तृत उज्ज्वला योजना के तहत अनुसूचित जाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र और पुराने राशन कार्ड पर भी गैस कनेक्शन मिलेगा. गौराचौकी पंचायत का बेलगच्छी को सरकार के निर्देश पर अजय इंडियन गोद लिया है. वहां धुआं रहित बनाना है. बेलखोरिया पंचायत के गोविंदपुर को भारत गैस एजेंसी ने गोद लिया है.
कंझिया में शिविर लगाकर करीब सौ लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया. मुख्य अतिथि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेशक एसके झा, डीएसओ नीरज नारायण पांडेय, रजनीश झा, एमओ, इंडियन का एरिया सेल्स आफिसर विपिन कुमार, पूर्व मेयर दीपू भुवनियां, जिप उपाध्यक्ष आरती देवी, जिप सदस्य अशोक आलोक, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने अपने अपने हाथों से कनेक्शन दिया. कबीरपुर सांईं बाबा गैस एजेंसी ने शिविर लगाकर कनेक्शन वितरित किया. अजय इंडेन गैस एजेंसी की ओर से कझिया के कस्तूरबा विद्यालय में सौ बीपीएल लोगों को गैस व चूल्हा का वितरण किया गया.
भागलपुर . मांडवी इंडेन की ओर से उज्ज्वला पंचायत का आयोजन सबौर के फतेहपुर पंचायत में किया गया. मौके फतेहपुर की मुखिया बीबी अजीजा, वार्ड मेंबर समीना परवीन, जहां आरा, जीशान, विकास मित्र शबनम कुमारी, वार्ड प्रतिनिधि अयाज व जीरोमाइल थाना के एएसआइ दीनानाथ राय उपस्थित थे. मांडवी इंडेन के प्रोपराइटर प्रशांत कुमार और प्रियंका कुमारी ने प्रधान मंत्री बीपीएल कनेक्शन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. बीपीएल लाभुकों को सेफ्टी क्लिनिक के द्वारा सुरक्षा के बारे जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें