28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विट्जरलैंड की फैनी संग अंकित तुषार लेंगे सात फेरे

फैनी हैं कथक की इंटरनेशनल डांसर भागलपुर : दो दिलों को सुरों की शार्गिदगी क्या मिली, दोनों सात समंदर की दूरियां भुला सात फेरे लेने की तैयारियों में जुट गये. यह किस्सा एक संगीत समारोह के आयोजन के दौरान शुरू हुआ और नजदीकियां जब बेइंतहां मोहब्बत में बदल गयीं, तो दोनों ने साथ जीने-मरने की […]

फैनी हैं कथक की इंटरनेशनल डांसर

भागलपुर : दो दिलों को सुरों की शार्गिदगी क्या मिली, दोनों सात समंदर की दूरियां भुला सात फेरे लेने की तैयारियों में जुट गये. यह किस्सा एक संगीत समारोह के आयोजन के दौरान शुरू हुआ और नजदीकियां जब बेइंतहां मोहब्बत में बदल गयीं, तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. स्विट्जरलैंड की रहनेवाली इंटरनेशनल कथक डांसर फैनी मारक्वेट उर्फ मीरा जल्द ही भागलपुर के वायलिन प्लेयर अंकित तुषार के साथ सात फेरे लेंगी. दो अप्रैल को दोनों की रिंग सेरेमनी भागलपुर के हंसडीहा रोड स्थित वास्तु विहार कॉलोनी में हुआ. इस दौरान फैनी के भाई मार्टेन, गुरु
स्विट्जरलैंड की फैनी…
बहन लक्ष्मी व प्रिसिला ब्रुएलहार्ट, दोस्त फ्रेडरिक व जेनिक भी मौजूद रहे.
दो साल पहले कला केंद्र में अंकित की हुई थी फैनी से पहली मुलाकात:
अंकित तुषार ने बताया कि 13 मार्च 2016 को श्रीराम चंदन संगीत फाउंडेशन (तत्कालीन नाम वागीशा) की ओर से भागलपुर के कला केंद्र में राग रंग समारोह का आयोजन किया गया था. वे खुद भी इस संस्था के सचिव हैं. इस कार्यक्रम में फैनी ने कथक की प्रस्तुति दी थी. आयोजन के दौरान ही फैनी व अंकित के बीच जुड़ाव हुआ. धीरे-धीरे दोनों गहरे दोस्त बन गये. फैनी, अंकित के घर के गीत-संगीत वाले माहौल और अन्य सदस्यों के व्यवहार से भी प्रभावित हुई. अंकित की मां को भी फैनी का व्यवहार,
पहनावा व रहन-सहन खूब रास आया. इसके बाद 26 नवंबर 2017 को दुर्गाबाड़ी में आयोजित संगीत समारोह में भी फैनी ने प्रस्तुति दी. फिर दोनों ने अपने-अपने घरवालों से अपने संबंध की चर्चा की और शादी करने का फैसला किया. शुरुआत में थोड़ी मुश्किल जरूर हुई, लेकिन बाद सब राजी हो गये.
अंकित के परिवार को है संगीत से जुड़ाव:
अंकित का जन्म काशी में हुआ और भागलपुर के बूढ़ानाथ मोहल्ले में पले-बढ़े. अंकित खुद वायलिन और तबला वादक हैं. उनके पिता स्व चंदन कुमार मिश्रा चर्चित तबला वादक थे. बड़े भाई डॉ अभिषेक तुषार तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में संगीत विभाग में कार्यरत हैं. मां सुमन सहाय मिश्रा भी तबला वादन करती हैं. इस परिवार का बनारस से पुराना जुड़ाव रहा है.
12 साल की उम्र से ही बनारस में कथक सीख रही हैं फैनी:
अंकित के बड़े भाई डॉ अभिषेक तुषार ने बताया कि फैनी बनारस घराने के पंडित रविशंकर मिश्रा के सान्निध्य में 12 साल की उम्र से कथक सीख रही हैं. वह आठ महीने स्विट्जरलैंड में रहती हैं और बाकी के चार महीने बनारस व अन्य देशों के सफर पर. अब तक वह जर्मनी, इंग्लैंड, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, फ्रांस व भारत के प्रमुख शहरों में कथक की प्रस्तुति दे चुकी हैं. भारत में ताज फेस्टिवल, आगरा महोत्सव और बनारस के संकटमोचन संगीत समारोह में नृत्य पेश कर चुकी हैं. भारत की संस्कृति, परंपरा और अध्यात्म से उनका गहरा लगाव है. पिछले छह वर्षों से सोमवार को वह भगवान शिव का व्रत रखती हैं. वह बेहिचक हिंदी बोलती हैं.
बहुत प्यारी है फैनी, बिल्कुल ही मेरी बेटी जैसी : सुमन
फोटो : मनोज
अंकित की मां सुमन सहाय मिश्रा कहती हैं- फैनी का पहनावा, रहन-सहन और स्वभाव उन्हें बेहद पसंद आता है. वह दिल से बिल्कुल भारतीय है. रिश्तेदार खुश हैं और बच्चे भी गदगद, तो औरों की बात क्यों सुननी. अब पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा है. अंकित की दादी शारदा मिश्रा कहती हैं कि उनके युग में इस तरह का फैसला लेना नामुमकिन था. लेकिन, अब बच्चे पढ़-लिख कर स्मार्ट हो गये हैं. वैसे भी बच्चों की खुशी के आगे चंद लोगों की नाराजगी की कोई फिक्र नहीं है.
दो साल पहले भागलपुर में हुए एक समारोह के दौरान अंकित तुषार के साथ हुई थी फैनी की पहली मुलाकात, दो अप्रैल को भागलपुर के वास्तु विहार कॉलोनी में हुई रिंग सेरेमनी
—स्विट्जरलैंड के जेनेवा की रहनेवाली हैं फैनी मारक्वेट उर्फ मीरा, अब तक जर्मनी, इंग्लैंड, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और भारत में कर चुकी हैं कथक की प्रस्तुति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें