भागलपुर: मंगलवार शाम 7.42 बजे सबौर ग्रिड में एक लाख 32 वोल्ट की संचरण लाइन के ब्रेकर में लगा करंट ट्रांसफारमर (सीटी) ब्लास्ट कर गया. इसके साथ ही शहर को एनटीपीसी से सीधी आपूर्ति ठप हो गयी. शहर अंधेरे में डूब गया.
लगभग 20 मिनट तक बिजली गायब रही. एसएलडीसी के निर्देश पर ललमटिया के रास्ते रात आठ बजे 30 मेगावाट बिजली मंगा कर मेंटेनेंस करना शुरू किया गया .कम बिजली मिलने के कारण हर तीन घंटे पर शहर के एक चौथाई हिस्से में ही आधा घंटा बिजली आपूर्ति की गयी.
एनटीपीसी से जब सीधी आपूर्ति बंद हो गयी, तो ट्रांसमिशन के अधिकारी संचरण लाइन (एक लाख 32 हजार वोल्ट) की पेट्रोलिंग कराने की तैयारी में जुट गये. एनटीपीसी व एसएलडीसी की ओर से कोई भी गड़बड़ी नहीं रहने की सूचना मिलने पर सबौर ग्रिड की लाइन का निरीक्षण किया और सीटी उड़ने की जानकारी मिली. वर्तमान में सीटी बनाने का काम शुरू है, लेकिन अधिकारी का कहना है कि ललमटिया के रास्ते से ही शहर को पूरी रात बिजली मिलती रहेगी. बुधवार सुबह से एनटीपीसी से सीधी आपूर्ति संभव हो सकेगी. यानी, शहर वासियों को पूरी रात बिजली आपूर्ति में परेशानी है.