भागलपुर: डीआरएम मालदा राजेश अर्गल ने पिछले चार महीने से फूड प्लाजा निर्माण कार्य शुरू नहीं करनेवाले संवेदक को आइआरसीटीसी को पेनाल्टी लगाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने मंगलवार को भागलपुर स्टेशन में पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संवेदक ने 15 मई के बाद काम शुरू करने की बात कही है. बैठक में श्री अर्गल ने स्टेशनों पर हो रहे जल संकट को लेकर पदाधिकारियों से बात की और कहा कि पानी की समस्या को दूर करने पर विशेष ध्यान दें. डीआरएम ने नाथनगर स्टेशन पर पानी की समस्या पर संबंधित पदाधिकारी व संवेदक को फटकार लगायी और तीन दिन के अंदर चापाकल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्टेशन प्रबंधक से कहा कि दो से तीन महीने में जल स्तर गिर जाता है, ऐसा होने पर बाहर से पानी की व्यवस्था की जाये.
सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के लेट होने पर उन्होंने कहा कि क्यिूल स्टेशन के बाद यह समस्या होती है. लखीसराय पुल बन जाने के बाद यह स्थिति ठीक हो जायेगी. रैक की व्यवस्था नहीं होने के कारण गरीब रथ का लेट परिचालन का सिलसिला जारी है, इसके लिए मंत्रलय को कई बाद पत्र लिखा गया है. बैठक में मालदा के पदाधिकारी के अलावा स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद, वरीय एरिया मैनेजर एस के मुमरू, आरके सिंह, दिनेश प्रसाद सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे .
15 जून तक कार्य पूरा करने का निर्देश
एक से छह नंबर प्लेटफॉर्म तक बन रहे फूट ओवर ब्रिज का काम समय पर पूरा नहीं होने पर डीआरएम ने संवेदक पर पेनाल्टी लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मई महीने में इस कार्य को पूरा होना था अब 15 जून को कार्य पूरा करने को संवेदक द्वारा कहा गया है.विक्रमशिला एक्सप्रेस में पेंट्रीकार में खाना व पानी की समस्या पर उन्होंने संबंधित विभाग से जानकारी मांगी.
चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर लगेगा वाटर बूथ
भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सिर्फ चार वाटर बूथ लगाये गये हैं. डीआरएम ने संबंधित अधिकारी को दोनों प्लेटफॉर्म पर वाटर बूथ जल्द लगवाने को कहा, ताकि यात्रियों को ठंडा पानी मिल सके. आधे अधूरे ड्रेनेज सिस्टम पर उन्होंने कहा कि एनओसी के लिए डीएम से कई बार बात की गयी, लेकिन एनओसी नहीं मिला है अब कहा जा रहा है कि 16 मई के बाद काम होगा.