भागलपुर: चंपानगर के विषहरी स्थान व आसपास के डेढ़ दर्जन मुहल्लों की करीब 25 हजार की आबादी पानी के लिए एक बोरिंग पर आश्रित है. कुम्हरटोली, उर्दू मध्य विद्यालय के निकट स्थित नगर निगम के इस बोरिंग से उक्त मुहल्लों में सुबह और शाम एक-एक घंटे जल आपूर्ति की जा रही है. लगातार बढ़ती गरमी में 24 घंटे में केवल दो घंटे जलापूर्ति होने से इन मुहल्लों के लोग काफी परेशान हैं.
चंपानगर विषहरी स्थान चौक से उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व और पश्चिम के क्षेत्र में सुबह पांच बजे से नौ बजे तक और दोपहर एक बजे से चार बजे तक एक-एक घंटा पानी दिया जाता है. इस दौरान अगर बिजली चली जाती है तो किस मुहल्ले की आपूर्ति ठप हो जायेगी, यह कहना मुश्किल है.
मालूम हो कि इस बोरिंग पर उत्तर-पूर्व के चंपानगर विषहरी स्थान, मसकन, चमरू साह लेन, तांती बाजार, कस्बा, हस्नाबाद आश्रित हैं. वहीं दक्षिण-पूर्व के अबीर मिश्र लेन, सरदारपुर, खरिकटोला, शिलाटर, हरिजन टोला व कुम्हरटोली तो पश्चिम के कायस्थ टोली, मुसुआटोली, गढ़ैया टोली में जलापूर्ति होती है.