भागलपुर : शहर के चर्चित कांडों में से एक इशाकचक स्थित सीओ के घर डकैती मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक अन्य अपराधी सुनील कुमार मंडल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
सीओ के घर डकैती मामले में एक और आराेपित गिरफ्तार
भागलपुर : शहर के चर्चित कांडों में से एक इशाकचक स्थित सीओ के घर डकैती मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक अन्य अपराधी सुनील कुमार मंडल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि 9 फ़रवरी को इशाकचक स्थित गुमटी नंबर 12 के समीप रहने वाले सीओ नवीन भूषण […]
गौरतलब है कि 9 फ़रवरी को इशाकचक स्थित गुमटी नंबर 12 के समीप रहने वाले सीओ नवीन भूषण के घर घुसे हथियारबंद सात अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दस दिनों के भीतर ही दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था. जबकि मामले के दो अन्य आरोपितों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. इशाकचक इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि आरोपित सुनील कुमार मंडल घटना के बाद से ही फरार था. पुलिसिया तंत्र और तकनीकी शाखा की मदद से आरोपित को जगदीशपुर स्थित गणेशपुर तीन पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया.
विगत 18 फरवरी को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया था कि जमीनी विवाद में सीओ द्वारा एक पक्ष को मदद पहुंचाने का बदला लेने की नीयत से डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. डकैती में शामिल बाबरगंज गंगटी के सौरभ उर्फ कुंदन व लोदीपुर गरहोतिया निवासी सचिन मंडल की गिरफ्तारी भी दिखायी थी. वहीं 25 फरवरी को उक्त डकैती के मास्टरमाइंड अमित व विकास ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. जगदीशपुर के अशोक के बेटों अमित, विकास व आनंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस टीम ने आरोपितों की निशानदेही पर विकास, अमित व आनंद के घर से 58 ग्राम सोने के जेवरात व घटना के समय अमित व विकास द्वारा पहना गया भूरे रंग की लेदर जैकेट भी पुलिस ने बरामद िकया. सचिन मंडल के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement