सबौर . जाम से िनजात के लिए अधिकारियों की कसरत जारी है, पर परिणाम कुछ भी नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को ही जीरोमाइल थान परिसर में पदाधिकारियों ने एनएच के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जाम की समस्या से निजात के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज तक जल्द से जल्द एनएच का कार्य पूरा करने को लेकर चर्चा हुई. एसडीओ सुहर्ष भगत, सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर, विधि व्यवस्था डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर,नवगछिया डीएसपी मुकुल रंजन सहित कई थानों के थानाध्यक्ष सहित एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार भी बैठक में मौजूद थे.
बैठक में जाम से निजात के लिए कहलगांव व गंगा उस पार परबत्ता से आने वाले भारी वाहनों पर नजर रख सिस्टम से चलाने की बात हुई. निर्माण कार्य में गति लाने पर भी बल दिया गया, पर इसका असर शनिवार को नहीं दिखा. सुबह होते ही स्थिति पहले की तरह ही दिखी. रुक-रुक कर जाम लगता रहा. एनएच पर काम की गति भी पूर्ववत दिखी. शाम को जब फरका में ट्रक का गुल्ला टूटा तो जाम और विकराल हो गया.