25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद कमरे में हुई दोनों पक्षों की गवाही, कार्रवाई पर छात्राओं ने जतायी खुशी

भागलपुर : जीएनएम नर्सिंग स्कूल छेड़खानी मामले को अस्पताल अधीक्षक डॉ राम चरित्र मंडल ने जांच में सही पाया. करीब आधे घंटे तक नर्सिंग की छात्राओं व आराेपित अजय का पक्ष इन्होंने सभागार में बारी-बारी से सुना. उन्होंने आरोपित अजय को स्कूल से हटाने का आदेश दिया. डॉ राम चरित्र मंडल ने बताया कि सभी […]

भागलपुर : जीएनएम नर्सिंग स्कूल छेड़खानी मामले को अस्पताल अधीक्षक डॉ राम चरित्र मंडल ने जांच में सही पाया. करीब आधे घंटे तक नर्सिंग की छात्राओं व आराेपित अजय का पक्ष इन्होंने सभागार में बारी-बारी से सुना. उन्होंने आरोपित अजय को स्कूल से हटाने का आदेश दिया. डॉ राम चरित्र मंडल ने बताया कि सभी छात्राओं से कहा गया मामला पुलिस का है वह थाने में मामला दर्ज कराएं. छात्राएं केस नहीं करना चाहती थी इनकी एक ही मांग थी आरोपित को स्कूल पुस्तकालय से हटाया जाये.

दोनों पक्षों की बातों को बारी-बारी से सुना गया. अजय को स्कूल के साथ-साथ अस्पताल से भी हटा दिया गया है. इसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति को देते हुए अजय को वापस समिति के पास भेज दिया. बुधवार को नर्सिंग स्कूल की एक छात्रा ने पुस्तकालय अध्यक्ष सह डाटा आॅपरेटर पर छेड़खानी का आरोप लगाया था़ स्कूल में छात्राओं ने जम कर हंगामा करते हुए अजय को चार घंटे से ज्यादा समय तक बंधक बना लिया था़ प्राचार्या व अन्य कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था़ आराेपित पर कार्रवाई के लिए छात्राएं लगातार अस्पताल प्रबंधन पर दबाव बना रही थी़ शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच करने के बाद यह निर्णय सुनाया.

हाॅस्टल में लगेगा सीसी कैमरा : जीएनएम हाॅस्टल व वैसे जगह जहां सुरक्षा की जरूरत होगी वहां सीसी कैमरा लगाया जायेगा़ अस्पताल अधीक्षक डॉ राम चरित्र मंडल ने बताया कैमरे की जरूरत महसूस की जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए इसे जल्द से जल्द लगाने का आदेश दिया जायेगा.

दो गवाह के साथ सामने आया आराेपित अजय

मुझे फंसाया गया है ‍: अजय

छेड़खानी का आरोपित अजय कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. अपना पक्ष रखते हुए कहा छात्रा ने पुस्तकालय से किताब ली थी, जो वापस नहीं कर रही थी. नियम है कि कोई भी छात्रा किताब को 15 दिन से ज्यादा अपने पास नहीं रख सकती है. तय समय से ज्यादा किताब रखा तो जुर्माना देना होगा. काफी बहस के बाद छात्रा ने तीस रुपया बतौर जुर्माना जबरन देने लगी़ जब हम नहीं माने तो वह झगड़ा करने लगी. घटना 12 बजे की थी. तीन बजे अचानक दर्जन भर से ज्यादा छात्राएं आयीं और हमारे साथ मारपीट करने लगी़ मेरा मोबाइल, अंगूठी छीन लिया और गले का चेन उतारने का प्रयास करने लगी. विरोध करने पर सभी एकजुट होकर मारपीट करने लगी.

सवालों के घेरे में स्कूल की व्यवस्था

जीएनएम नर्सिंग स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था अलग से है़ यहां 40 छात्राएं एक साथ बैठ कर अध्ययन कर सकती हैं. स्कूल प्राचार्या से पूछा जायेगा की आखिर पुस्तकालय में छात्राएं अकेली कैसे जाती हैं. पुस्तकालय में सीसीटीवी भी नहीं है़ यहां की गतिविधि की जानकारी नहीं हो पाती है.

कुर्सी साथ लेकर आयी थीं छात्राएं

छेड़खानी मामले में आज अधीक्षक ने सभी छात्राओं के साथ बैठक की. बैठक में शामिल होने वाली कुछ छात्राएं अपने साथ कुर्सी लेकर आयी थी. बैठक में छात्राओं के साथ साथ अधिकारियों की संख्या अधिक होने वाली था. जिससे अपने साथ कुर्सी लेकर आए. बैठक खत्म होने के बाद छात्राएं अपने साथ कुर्सी लेकर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें