25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटों ने ही बाप को दे दिया वनवास, संपत्ति पर कब्जा करने के लिए सरकारी कागजात में बना दिया मृतक

भागलपुर : सतयुग में कैकेयी की बात पर पिता दशरथ ने पुत्र श्रीराम को वनवास दे दिया था. लेकिन गोराडीह में दो कलयुगी बेटों ने अपने बुजुर्ग पिता राम देव को वनवास से बड़ा संताप दे दिया. सबसे पहले तो पिता को मृत घोषित किया और फिर अपनी मां से सारी जमीनें अपने नाम कर […]

भागलपुर : सतयुग में कैकेयी की बात पर पिता दशरथ ने पुत्र श्रीराम को वनवास दे दिया था. लेकिन गोराडीह में दो कलयुगी बेटों ने अपने बुजुर्ग पिता राम देव को वनवास से बड़ा संताप दे दिया. सबसे पहले तो पिता को मृत घोषित किया और फिर अपनी मां से सारी जमीनें अपने नाम कर ली. इससे भी मन नहीं भरा, तो घर से भगा दिया. अब बुजुर्ग पिता समाहरणालय परिसर में अपनी पत्नी के साथ धरना पर बैठ गये हैं और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनकी मांग है कि जमीन का दाखिल-खारिज करनेवाले गोराडीह के सीओ और इस घटना का लिखित आवेदन देने के बाद भी गोराडीह थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई नहीं करनेवाले इन दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.

बुजुर्ग पिता ने दिया धरना, गोराडीह के सीओ और थानेदार पर कार्रवाई की मांग,कहा,किसी ने नहीं सुनी मेरी आवाज
गोराडीह के मुरहन गांव के रहनेवाले हैं बुजुर्ग राम देव सिंह. उनका कहना है मृत घोषित करने, जमीन अपने नाम करने, दाखिल-खारिज कराने की शिकायत लिख-लिख कर थक गया. 11 दिसंबर 2017 को गोराडीह थाने में आवेदन दिया. लेकिन तीन जनवरी 2018 को शिकायत दर्ज की गयी. इस बीच एसएसपी, डीएम, डीएसपी, डीआइजी, आइजी, मुख्य सचिव और डीजीपी तक से लिखित शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आज वे दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
प्रशासन चुप्पी तोड़े नहीं तो दे दूंगा जान
बुजुर्ग रामदेव ने प्रशासन से मांग की है कि अधिकारी अपनी चुप्पी तोड़ें. जमीन की दाखिल-खारिज के दस्तावेज रद्द करे. दोषियों पर कार्रवाई करे. ऐसा नहीं करने पर वे समाहरणालय में अपनी जान दे देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें