भागलपुर : पिछले एक माह में भागलपुर पुलिस ने शराब के विरुद्ध कई बड़ी कार्रवाई की है. एक माह के भीतर जहां पुलिस ने शराब के आधा दर्जन से भी अधिक शराब की खेप को बरामद किया है. वहीं दूसरी तरफ मामले में करीब दो दर्जन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि भागलपुर पुलिस द्वारा शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कई बड़ी कार्रवाई की है. यह इस बात का प्रमाण है कि पिछले एक माह में शराब से जुड़े माफियाओं का भंडाफोड़ और भारी मात्रा में विदेशी और देसी शराब की बरामदगी. पुलिस ने भागलपुर सहित सुपौल, मधेपुरा और सहरसा में खपने वाली शराब को भी बरामद किया है.
बड़ी संख्या में शराब की बरामदगी और शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की गयी है. मामले में विगत दिनों की गयी कार्रवाई के आधार पर कई और माफियाओं और नेटवर्क का नाम सामने आया है. जिनके विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. शराबबंदी कानून का अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध भागलपुर पुलिस सख्त रुख अपना रही है.