24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम में पड़ा है लगभग 900 बोरा खराब अनाज

नाथनगर : सरकारी अनाज गोदाम में पड़ा करीब 900 बोरा खराब चावल अफसरों का सिरदर्द बन गया है. जनवितरण प्रणाली के डीलर को गोदाम से पांच से 10 बोरा खराब चावल प्रतिमाह दिया जाता है. जब जनता डीलर के यहां राशन लेने पहुंचती है तो वह खराब चावल लेने से इंकार कर हंगामा करने लगती […]

नाथनगर : सरकारी अनाज गोदाम में पड़ा करीब 900 बोरा खराब चावल अफसरों का सिरदर्द बन गया है. जनवितरण प्रणाली के डीलर को गोदाम से पांच से 10 बोरा खराब चावल प्रतिमाह दिया जाता है. जब जनता डीलर के यहां राशन लेने पहुंचती है तो वह खराब चावल लेने से इंकार कर हंगामा करने लगती है. गोदाम के मजदूरों को गोदाम प्रबंधक का स्पष्ट निर्देश है कि जो भी खराब चावल आया है वह वापस नहीं होगा. उसे थोड़ा थोड़ा करके सभी डीलर को दे दो. मजदूरों ने बताया कि डीलर खराब चावल लेना नहीं चाहते हैं. प्रबंधक का कहना है कि ऐसा ऊपर से ही आदेश आया है उसे थोड़ा-थोड़ा बांट कर खत्म करना है.

एमओ के निरीक्षण में मिला था खराब अनाज, कम था बोरे का वजन. उक्त खराब सरकारी अनाज जहां जनता लेने से इंकार कर रही है, वही इस मामले में अफसर भी चुप हैं. कुछ माह पहले नाथनगर के एक डीलर गोदाम से खराब अनाज देने व बोरे का कम वजन होने की शिकायत एसडीओ से की थी. एसडीओ ने नाथनगर एमओ रजनीश झा को जांच के आदेश दिये थे. एमओ ने जांच में बोरे का वजन कम पाया. कई बोरे ऐसे थे जिसका वजन 50 की जगह 46 किलो ही था व चावल भी खराब था. एमओ ने इसकी जानकारी एसडीओ को दी. एसडीओ ने गोदाम प्रबंधक से स्पष्टीकरण किया है. अफसर खराब अनाज मामले में कठोर कार्रवाई करने से परहेज इसलिए कर रहे हैं कि उक्त चावल ऊपर से ही खराब आया है. सिस्टम के खिलाफ जाना अफसरों के बस की बात नहीं है. बुधवार को प्रशिक्षु आइएएस वैभव चौधरी ने भी एसएफसी गोदाम का जायजा लिया और खराब चावल को देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें