सरकारी दस्तावेज फाड़े
Advertisement
नगर िनगम कार्यालय में पार्षद पति व पार्षद ने की तोड़फोड़ नगर आयुक्त से उलझे, आज से निगमकर्मी हड़ताल पर
सरकारी दस्तावेज फाड़े भागलपुर : वार्ड 41 की पार्षद संध्या गुप्ता के पति विनय गुप्ता ने निगम के दो अन्य पार्षद व सहयोगियों के साथ मिलकर बुधवार को नगर निगम कार्यालय में तोड़फोड़ की. नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा से भी उलझ गये. कार्यालय में रखे सरकारी दस्तावेज को फाड़ दिया. साथ ही कर्मचारी जयप्रकाश […]
भागलपुर : वार्ड 41 की पार्षद संध्या गुप्ता के पति विनय गुप्ता ने निगम के दो अन्य पार्षद व सहयोगियों के साथ मिलकर बुधवार को नगर निगम कार्यालय में तोड़फोड़ की. नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा से भी उलझ गये. कार्यालय में रखे सरकारी दस्तावेज को फाड़ दिया. साथ ही कर्मचारी जयप्रकाश यादव के साथ मारपीट की. इस घटना के विरोध में नगर निगम के कर्मचारी संगठन ने गुरुवार से हड़ताल की घोषणा कर दी है. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक आरोपित विनय गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे काम पर नहीं लौटेंगे.
नगर िनगम कार्यालय…
सफाई कर्मचारी संगठन ने भी हड़ताल की घोषणा कर दी है. इस आरोप को लेकर नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक मनोज कृष्ण सहाय ने जोगसर थाने को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए देर रात आवेदन भेजा. दूसरी ओर वार्ड 41 की पार्षद संध्या गुप्ता ने बताया कि उनके पति विनय गुप्ता जल संकट के निदान को लेकर नगर आयुक्त से बातचीत करने गये थे. उल्टे उनके ही पति पर मारपीट का आरोप लगा दिया.
शराब के नशे में होने का आरोप
आरोप है कि बुधवार शाम करीब पांच बजे विनय गुप्ता दो-चार सहयोगियों के साथ नगर निगम कार्यालय परिसर में कार से घुसे. वे शराब के नशे में थे. संजय सिन्हा व प्रमोद लाल के उकसाने पर विनय गुप्ता निगम कोषागार की तरफ बढ़े और लूटपाट करने की कोशिश की. फिर कोषागार के शीशे तोड़ दिये. वहां प्रतिनियुक्त कर्मी सौरभ सुमन और मनोहर मांझी से गाली-गलौज करने लगे. अभिलेखागार के कर्मी चित्रकेतु झा के साथ भी गाली-गलौज की. टेबल पर रखे सरकारी दस्तावेज फाड़ दिये. इसके बाद वरीय सहायक विकास हरि से उलझ गये, जातिसूचक गाली भी दी. विनय गुप्ता आधे घंटे तक कर्मियों को गाली-गलौज करते रहे. कह रहे थे कि कार्यालय को बम से उड़ा देंगे. निगम के टैक्स दारोगा जयप्रकाश यादव ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की. वे श्री यादव के साथ मारपीट करने लगे.
हंगामा की सूचना पर नीचे उतरे नगर आयुक्त
कार्यालय में तोड़फोड़ की जानकारी सहायक लेखापाल पंकज कुमार ने नगर आयुक्त को जाकर दी. सूचना पाकर नगर आयुक्त बाहर निकले और जैसे ही सभागार के पास पहुंचे, तो विनय गुप्ता नगर आयुक्त से भी उलझ गये. फिर नगर आयुक्त के डांटने पर विनय गुप्ता भाग गये. भागने के दौरान कर्मचारियों ने उनके सहयोगी टुनटुन गुप्ता को पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया. पार्षद पति अपनी कार (कार के नेमप्लेट पर लिखा है-पार्षद सह सदस्य सशक्त स्थायी समिति नगर निगम भागलपुर) छोड़ कर भाग गये.
नगर आयुक्त ने एसएसपी को दी सूचना
घटना के बाद कर्मचारी एकजुट हो गये और आंदोलन करने लगे. घटना की जानकारी नगर आयुक्त ने एसएसपी मनोज कुमार को दी. इसके बाद ट्रैफिक इंचार्ज अमर कुमार पहुंच गये. लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर विजय कुमार भी पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और आरोपित को हिरासत में ले लिया. नगर निगम कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी.
नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक ने जोगसर थाने को भेजा आवेदन
पकड़े गये टुनटुन गुप्ता पुलिस की हिरासत में, हो रही पूछताछ
इधर विनय गुप्ता की पत्नी पार्षद संध्या गुप्ता ने लगाया आरोप, पति गये थे जल संकट के निदान पर बातचीत करने, बात
तो की नहीं, लगाया मारपीट का आरोप
घटना की मेयर को नहीं थी जानकारी
नगर आयुक्त ने कहा शराब के नशे में थे आरोपित
ये हैं आरोपित
विनय गुप्ता, वार्ड 41 के पार्षद पति
संजय कुमार सिन्हा, पार्षद, वार्ड 21
प्रमोद लाल, पार्षद, वार्ड 36
टुनटुन गुप्ता
निगम कार्यालय में जो हुआ वह ठीक नहीं है. हमारे कार्यालय में तोड़फोड़ की है. शीशा तोड़ दिया. फाइलें फेंक दी. स्टाफ को पीटा. वे नशे में थे.
श्याम बिहारी मीणा, नगर आयुक्त, भागलपुर
नगर निगम में हुई ऐसी किसी घटना की जानकारी मुझे नहीं है. ऐसे में मैं क्या बताऊं कि क्या हुआ.
सीमा साहा
मेयर, नगर निगम, भागलपुर
नगर आयुक्त के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. लिहाजा गुरुवार से सभी कार्यालय कर्मचारी व सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं करेंगे.
आदित्य जायसवाल
पदाधिकारी, नगर निगम कर्मचारी संघ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement