24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह अर्जित ने मांगे अखबार, मॉर्निंग वाक के बाद योग शिविर में हुए शामिल

सोमवार रात तक अपने ही वार्ड में डाक्टरों की आब्जर्वेशन में रहेंगे अर्जित शाश्वत चौबे भागलपुर : नाथनगर तनाव मामले के मुख्य आरोपी को रविवार से जेल में बंद केंद्रीय मंत्री के पुत्र अर्जित शाश्वत ने सोमवार को आम दिनों के तरह ही अपनी दिनचर्या पूरी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने सुबह उठ कर […]

सोमवार रात तक अपने ही वार्ड में डाक्टरों की आब्जर्वेशन में रहेंगे अर्जित शाश्वत चौबे

भागलपुर : नाथनगर तनाव मामले के मुख्य आरोपी को रविवार से जेल में बंद केंद्रीय मंत्री के पुत्र अर्जित शाश्वत ने सोमवार को आम दिनों के तरह ही अपनी दिनचर्या पूरी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने सुबह उठ कर सबसे पहले भागलपुर से प्रकाशित होने वाले सभी अखबारों की मांग की. उन्होंने जेल परिसर में ही मॉर्निंग वाक किया और उसके बाद जेल परिसर में आयोजित योग शिविर में शरीक हुए. वहीं दिन भर उन्होंने जेल रूटीन के मुताबिक जेल में बना खाना खाया.
रविवार को जेल जाने के बाद से ही अर्जित को प्रथम सेक्टर के सामान्य वार्ड स्थित अपने बैरक में ही 48 घंटों तक डाक्टरों के आब्जर्वेशन में रहने की बात कही गयी थी. जेल प्रबंधन के अनुसार सोमवार रात तक अर्जित को डाक्टरों के आब्जर्वेशन में रखा जायेगा. सोमवार को तीन डाक्टरों की टीम ने उनकी जांच की थी. जिसमें डाॅ बादल, डाॅ शमशुद्दीन और डाॅ दिनेश शामिल थे. अभी तक की हुई जांच और उसके रिपोर्ट में अर्जित की तबीयत बिल्कुल ठीक होने की बात सामने आयी है. वहीं अर्जित ने किसी भी तरह की बीमारी या परेशानी होने की बात नहीं कही है.
भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज
अर्जित को गिरफ्तार कर भागलपुर लाने के क्रम में रविवार को समर्थकों ने हंगामा कर अर्जित को छुड़ाने का प्रयास किया था. उक्त मामले में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर हंगामा करने वालों के विरुद्ध बरारी थाने में केस दर्ज करवाया गया है. पांच अज्ञात महिला और 10 अज्ञात पुरुष के विरुद्ध केस दर्ज करवाया गया है.
मुलाकाती काउंटर पर परिजनों से मिले अर्जित
जेल प्रबंधन ने बताया कि सोमवार को उनसे मिलने के लिए कुल पांच लोग आये थे. अर्जित को परिजनों से मुलाकाती काउंटर पर ही मुलाकात करायी गयी. मिलने पहुंचे परिजनों में पत्नी विजेता, मां नीता चौबे और भाई अविरल शाश्वत समेत पांच परिजन शामिल थे. जेल प्रबंधन ने बताया कि किसी राजनीतिक दल का आदमी या वीआइपी व्यक्ति अर्जित से मिलने नहीं पहुंचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें