12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर बोली : सही समय पर नहीं दी सूचना कैसे आती बेटी

सीएस बोले : समय पर दी सूचना, डीएम को रिपोर्ट दूंगा भागलपुर : मेयर सीमा साहा की उम्र को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद उनकी बेटी का शनिवार को मेडिकल होना था. डीएम के आदेश पर मेडिकल बोर्ड का गठन तक कर लिया गया था. इस बात की सूचना मेयर को भी दे दी […]

सीएस बोले : समय पर दी सूचना, डीएम को रिपोर्ट दूंगा

भागलपुर : मेयर सीमा साहा की उम्र को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद उनकी बेटी का शनिवार को मेडिकल होना था. डीएम के आदेश पर मेडिकल बोर्ड का गठन तक कर लिया गया था. इस बात की सूचना मेयर को भी दे दी गयी थी. पर शनिवार को छह डॉक्टरों की टीम दो घंटे तक सिविल सर्जन कार्यालय में बैठी रही, लेकिन मेयर की बेटी नहीं आयी. इस कारण दो घंटे तक इंतजार कर सभी डॉक्टर लौट गये. मामले को लेकर सिविल सर्जन ने डीएम को रिपोर्ट भेज दी है. वहीं जांच के लिए निर्धारित समय पर नगर निगम कार्यालय में बैठीं मेयर सीमा साहा ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को ही सिविल सर्जन को लिख कर दे दिया था कि उनकी बेटी शहर में नहीं है.
इसलिए शनिवार को होने वाली मेडिकल बोर्ड की जांच में उनकी बेटी उपस्थित नहीं हो सकेगी. इसी कारण उनकी बेटी जांच में शामिल होने नहीं गयी. उन्होंने दुहराया कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है. यह भी कहा कि अगली तिथि पर उनकी बेटी हर हाल में मेडिकल जांच के लिए मौजूद होगी.
मेडिकल बोर्ड में जो डॉक्टर शामिल: मेयर की बेटी के उम्र संबंधी जांच के लिए गठित मेडिकल बोर्ड की टीम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दीना नाथ, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार, फिजिशियन डॉ अशरफ रिजवी, रेडियोलाॅजिस्ट डॉ सचिन कुमार, डेंटल सर्जन डॉ उज्ज्वल कुमार व मनोचिकित्सक डॉ अशाेक कुमार भगत को शामिल किया गया था.
28 मार्च को मिली थी सूचना : मेयर. उम्र विवाद के मामले में गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष मेयर सीमा साहा को अपनी बेटी के साथ उपस्थित होना था, लेकिन मेयर अपनी बेटी के साथ उपस्थित नहीं हुए. इस बारे उन्होंने कहा कि मुझे 28 मार्च काे जानकारी मिली. इतने कम समय में बेटी दिल्ली से कैसे आ सकती थी. बेटी दिल्ली में पढ़ती है.
नामांकन के समय शुरू हुआ था विवाद एसडीओ ने की थी जांच
क्या फंसा है पेच
मेयर सीमा साहा वार्ड नंबर 50 से पार्षद निर्वाचित हुई थीं. नामांकन के समय मेयर द्वारा शपथ पत्र में खुद के दो बच्चों को जुड़वा बताया गया था. इसको लेकर नगर निगम, भागलपुर की पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर व पंकज कुमार गुप्ता ने शिकायत करते हुए मेयर सीमा साहा पर गलत शपथ पत्र दायर करने का आरोप लगाया था.
आयोग के निर्देश पर एसडीओ ने मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट आयोग को भेज दी थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने मेयर की बड़ी पुत्री के उम्र की जांच की पुष्टि मेडिकल बोर्ड के जरिये कराने का निर्देश डीएम को दिया. माना जा रहा है कि मेडिकल बोर्ड में अगर मेयर की बेटी की उम्र गलत सिद्ध हो गया तो मेयर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आयोग ने डीएम को मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने को कहा है.
करानी थी वीडियोग्रॉफी, लेकिन कहीं नहीं दिखा वीडियोग्राफर
यह मामला काफी संवेदनशील है. इसको लेकर चुनाव आयोग से लेकर जिलाधिकारी तक गंभीर हैं. इसके निर्णय पर कई राजनीति टिकी है. इसको लेकर भाजपा के कुछ नेताओं ने वीडियोग्रॉफी की मांग की थी. सिविल सर्जन ने भी दावा किया था कि मेडिकल जांच की वीडियोग्रॉफी होगी, लेकिन शनिवार को डॉक्टर तो मौजूद थे, पर वीडियोग्रॉफर का कहीं पता नहीं था. इस कारण यह सवाल उठने लगा है कि अगर मेयर की बेेटी आ जाती तो क्या होता.
सोमवार को डीएम को रिपोर्ट करूंगा : सिविल सर्जन
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि शनिवार को तीन बजे से लेकर पांच बजे के बीच मेयर की बेटी को मेडिकल जांच का समय दिया गया था. लेकिन वह तय समय में नहीं आयी. इसको लेकर रिपोर्ट डीएम को सोमवार तक भेज दी जायेगी.
बाहर रहती है बेटी, अगले डेट पर जरूर आयेगी : मेयर
मेयर सीमा साहा ने कहा कि सिविल सर्जन की तरफ से सही समय पर बेटी को मेडिकल जांच के लिए उपस्थित रहने की सूचना नहीं दी गयी थी. मेरी बेटी बाहर रहती है. ऐसे में बेटी के इतने कम समय में मेडिकल जांच के लिए पहुंचना असंभव था. इसकी सूचना मैंने शुक्रवार को सिविल सर्जन को दे दी थी. अगला डेट दें, जरूरी आयेगी बेटी.
आज व कल भी बारिश की संभावना
आंधी-बारिश में बिजली ठप, आपूर्ति बहाल कराने में लगे 12 घंटे, फिर अाधी रात को ठप
स्टेशन अधीक्षक ने दबाया टोंटी, पानी की जगह निकली हवा, हुए परेशान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें