अमरपुर : भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग पर डुमरामा के समीप बराती गाड़ी पलट जाने से दूल्हे के पिता की मौत हो गयी और एक दर्जन बराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
नाथनगर थाना क्षेत्र के गोलाहू गांव से अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको कटहरा गांव बरात जा रही थी. सवारी गाड़ी बुच्ची मोड़ के समीप आते ही अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में दूल्हे के पिता चक्रधर प्रसाद यादव उर्फ चाके यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं अन्य बरातियों को गंभीर रूप से घायल हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया. घायल किशोरी कुमार, सोनी यादव व विनोद कुमार का इलाज प्राइवेट क्लिनिक और घायल धीरो यादव, लखन यादव, निताली कुमार, लंगु कुमार व ज्ञानी यादव का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया जा रहा है, जबकि वशिष्ट यादव व महेश यादव बरारी निवासी एवं ड्राइवर राजू पासवान टेकानी निवासी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
मंडप सजा, पर नहीं हो सकी शादी
अमरपुर : लड़की की शादी के लिए सारी तैयारी हो चुकी थी. बस बरात आने की देर थी. बरात भी अपने घर से चल कर प्रखंड की सीमा पर कदम रख चुका था, लेकिन ऊपरवाले को कुछ और ही मंजूर था. पल भर में बैंड बाजे की शोर सूचना मिलते ही मातम में बदल गया.
गोलाहू में दुल्हन के आने का था इंतजार
भागलपुर. गोलाहू में हर कोई नयी दुल्हन के आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन अचानक दूल्हे के पिता की मौत की खबर से सभी सन्न रह गये. ग्रामीण अशोक यादव ने बताया कि बरात दुल्हन के दरवाजे तक नहीं पहुंच पायी थी. इस कारण शादी भी टल गयी.