भागलपुर : भागलपुर को भले ही स्मार्ट सिटी घोषित कर दिया गया है लेकिन भागलपुर दूर दर्शन रिले केंद्र में पुराने मॉडल के ट्रांसमीटर होने के कारण जनता के लिए अभी भी यह ‘दूर’ दर्शन है. भागलपुर से बेहतर कटिहार और सहरसा का रिले केंद्र है. भागलपुर में तीन दशक पहले रिले केंद्र खोला गया है. यहां लो पावर का ट्रांसमीटर है जबकि कटिहार और सहरसा में हाइ पावर ट्रांसमीटर लगाया गया है. पुराने ट्रांसमीटर के कारण प्रसारण में दिक्कत होती है. जिले के सुदूर इलाके में कभी पिक्चर हिलने लगती है तो कभी आवाज गुम हो जाती है. कई बार दूरदर्शन केंद्र को इस संबंध में शिकायत भी आती है.
Advertisement
‘दूर’ दर्शन, कटिहार-सहरसा में हाइपावर भागलपुर रिले केंद्र में लो पावर ट्रांसमीटर
भागलपुर : भागलपुर को भले ही स्मार्ट सिटी घोषित कर दिया गया है लेकिन भागलपुर दूर दर्शन रिले केंद्र में पुराने मॉडल के ट्रांसमीटर होने के कारण जनता के लिए अभी भी यह ‘दूर’ दर्शन है. भागलपुर से बेहतर कटिहार और सहरसा का रिले केंद्र है. भागलपुर में तीन दशक पहले रिले केंद्र खोला गया […]
डिजिटल टैरीस्ट्रियल ट्रांसमिशन प्रपोज्ड : पटना और रांची के बाद भागलपुर में भी डीटीटी (डिजिटल टैरीस्ट्रियल ट्रांसमिशन) प्रपोज्ड है. मगर इस प्रपोजल पर काम होने में अभी लंबा वक्त लग सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फिर भागलपुर रिले केंद्र के दिन बदल सकते हैं. डीटीटी लगने पर दूरदर्शन के अलावा और चैनल भी लोग देख सकते हैं.
डीटीटी से बेहतर होगा प्रसारण : एसइए
भागलपुर दूरदर्शन रिले केंद्र के सीनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (एसइए) अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी केंद्र में लो पावर ट्रांसमीटर है. डीटीटी प्रपोज्ड है. डिजिटल ट्रांसमीटर लगने से बेहतर सेवा हम लोगों को देंगे. इसके लिए प्रयास जारी है.
दूर हो रहे दर्शक, दूरदर्शन की डीटीएच सेवा
सेटअप बॉक्स और डिश टीवी के दौर में जब लोग सैकड़ों चैनल देख रहे हैं तो गांव के लोग ही दूरदर्शन से जुड़े हुए हैं. बेहतर ट्रांसमिशन नहीं होने के कारण गांव के दर्शक भी दूरदर्शन से दूर हो रहे हैं. हालांकि दूरदर्शन ने भी डीटीएच सर्विस शुरू की है. एक बार कनेक्शन लेने पर ही खर्च होगा. इसके बाद हर माह मुफ्त में कई चैनलों का लुत्फ उठा सकते हैं.
किराये का दफ्तर, रोज 18 घंटे प्रसारण
भागलपुर दूरदर्शन रिले केंद्र से रोजाना 18 घंटे प्रसारण हो रहा है. सुबह साढ़े पांच बजे से रात 12 बजे तक प्रसारण होता है. दोपहर तीन से शाम सात बजे तक पटना दूरदर्शन का कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है. सैंडिस कंपाउंड में भागलपुर दूरदर्शन रिले केंद्र चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement