21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम्मेदार कर रहे सिर फुटौव्वल शहर में समस्याओं का है अंबार

भागलपुर : पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के जिम्मेदार आपस में सिर फुटौव्वल कर रहे हैं. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर सा चल रहा है. वहीं शहर में समस्याओं का अंबार लगा है, जिस पर इन जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है. इसका खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं. शहर के किसी इलाके में […]

भागलपुर : पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के जिम्मेदार आपस में सिर फुटौव्वल कर रहे हैं. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर सा चल रहा है. वहीं शहर में समस्याओं का अंबार लगा है, जिस पर इन जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है. इसका खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं. शहर के किसी इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, तो कहीं जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण रोजाना सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है. पैन इंडिया एजेंसी शहर में लिकेज पाइप को खोजने के लिए गड्ढे खोद रही है, तो नाला का पानी सड़क पर बह रहा है और मुख्य मार्ग से कूड़े का समुचित उठाव नहीं हो रहा है.

तिलकामांझी चौक
तिलकामांझी चौक के पास लगे एक ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल जहां से मनाली चौक के लिए वाहन जाते हैं, वहां सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है. इससे होकर आने-जाने वाली गाड़ियों काे दिक्कत होती है. कई गाड़ी तो गड्ढे में भी गिर चुकी है. यह गड्ढा सप्लाई वाटर के पाइप लिकेज के कारण हुआ है.
शहर के तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक लाइट के सामने है बड़ा गड्ढा
बूढ़ानाथ चौक मार्ग
इस मार्ग में सड़क पर ही नाला का पानी बह रहा है. कारण इस नाला की सफाई होती नहीं है. नाला का पानी सड़क पर बहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना पड़ा.
निगम का दावा : हर माह दो पालियों में होती है सफाई
निगम हर दिन सुबह और रात में दो पालियों में सफाई करवाता है. सुबह को मुख्य मार्ग वार्ड के गली-मोहल्ले और रात में वार्ड के मुख्य मार्ग और मुख्य मार्ग की सफाई करने की बात कही जाती है, लेकिन सफाई का सच शहर के लोग देख रहे हैं.
कंपनीबाग मोहल्ला : पानी के लिए त्राहिमाम
टीएमबीयू के समीप कंपनीबाग मोहल्ले में पानी का संकट है. सुबह से ही यहां की महिलाएं व बच्चियां गैलन लेकर मारवाड़ी कॉलेज के लिए विदा हो जाती हैं. वहां से पानी भर कर घर लाती हैं.
मेयर ने फिर किया निरीक्षण बोली : हम तो निरीक्षण कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम सफाई व्यवस्था पर नहीं दे रहा ध्यान चौराहों पर दिखायी दे रहा है कूड़ा
भागलपुर. मेयर सीमा साहा ने शुक्रवार की शाम से शहर के मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने भोलानाथ पुल के आगे के रेल पुल के नीचे नाला के जमा पानी को देखा. उन्होंने बताया कि भोलानाथ पुल के आगे रेल पुल के नीचे नाला का पानी जमा हुआ था. जब वे त्रिमूति चौक पहुंचीं तो वहां भी कूड़ा दिखायी दिया. मेयर ने शहर के कई और इलाकों का निरीक्षण किया. मेयर ने कहा कि वे निरीक्षण कर रही हैं, लेकिन नगर निगम सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहा है. हम तो निरीक्षण करते रहेंगे. मेयर ने बताया कि वो सीएम और प्रधान सचिव से मिल कर निगम की स्थिति से अवगत करायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें