भागलपुर : मेयर दीपक भुवानियां के घर के सामने खड़ी ट्रक में रविवार की रात 10:50 में आग लग गयी. जिससे ट्रक पूरी तरह जल कर राख हो गया. मेयर ने बताया कि मैं अपने घर में टीवी देख रहा था तभी आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद मैं अपने घर में लगे पानी के पाइप से आग बुझाने का प्रयास करने लगा.
इस दौरान हमारे घर के अन्य सदस्य भी आ गये और आग बुझाने लगे. इसके बाद अगिAशमन विभाग को मैं ने फोन पर खबर किया. 11:40 में अगिAशमन विभाग की गाड़ी आयी और रात 12:15 तक आग पर काबू पा लिया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात 11 बजे जब बम विस्फोट की आवाज आने लगी तो बाहर निकले तो ट्रक जलता दिखा. तब पता चला कि बम नहीं टायर फट रहा था. उन्होंने बताया कि 10:30 में वहां से दो बरात गुजरी थी. इस दौरान बरातियों ने खूब पटाखे चलाये थे. हो सकता है पटाखा से ही ट्रक में आग लगी हो. बताया जाता है कि ट्रक में थरमोकोल व प्लास्टिक ग्लास व अन्य सामान थे. मौके से चालक व खलासी फरार हो गया था. कोतवाली इंस्पेक्टर व स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंची हुई थी. इंस्पेक्टर का कहना था कि बरात के दौरान देर रात पटाखा चलाने पर डीएम से रोक लगाने की मांग करेंगे. खबर लिखे जाने तक वाहन मालिक का पता नहीं चल पाया था. सूत्रों के अनुसार आसपास एक व्यापारी रहते हैं जो थरमोकोल का ही व्यवसाय करता है.